(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना फिर बढ़ा रहा है टेंशन, 2 दिन में सामने आए 25 नए मामले
इंदौर में कोरोना के मामले एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहे हैं. इंदौर में पिछले दो दिनों में कोरोना के 25 नए मामले सामने आ चुके हैं.
Corona in Indore: इंदौर में पिछले कई दिनों से कोरोना (Corona) के मामलों का बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां रोजाना 1, 2, और 3 संक्रमित सामने आ रहे थे. वहीं अब यह संख्या बढ़कर 12 और 13 मरीज प्रतिदिन हो गई है. इससे एक बार फिर स्वास्थ विभाग के साथ ही आमजन की चिंता बढ़ गई है.
इंदौर में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
दरअसल, कोरोना की पहली और दूसरी पहर में मची तबाही के बाद तीसरी लहर शहर में सामान्य तौर पर निकली थी. जिसमे संक्रमित मरीजों की संख्या तो जरूर हद से ज्यादा थी. लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने की नौबत पूर्व की तरह नहीं बन रही थी. जिसके कारण शहर ने बड़े ही आसानी से इसे सह लिया था. लेकिन अब लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर इंदौर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
यहां गुरुवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में कोरोना से पॉजिटिव 12 मरीजो की पुष्टि की गई थी तो वही शुक्रवार को 13 मरीजो की कोरोना से पॉजिटिव होने के पुष्टि की गई है. वही 58 ऐसे मरीज है जो कि जिले में कोरोना से पीड़ित है और उनका उपचार चल रहा है.
लोगों के लापरवाही से बढ़ रहे हैं मामले
वहीं स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया ने इस बढ़ती संख्या को लेकर कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण यह संख्या बढ़ रही है. और लोगों को अभी भी यह ध्यान में रखना होगा की कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है. अभी भी सावधानी बरते जहां तक हो सके मास्क का उपयोग जरूर करें.
बता दें कि इन्दौर जिले में ही अब तक कोरोना से सरकारी आंकड़े के हिसाब से 1462 लोगो की मौत हो चुकी है. तो वहीं इन्दौर में स्वाइन फ्लू के मरीज भी फिर से मिलने लगे है. ऐसे में इंदौर वासियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: