Indore Covid Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Coronavirus cases) के इंदौर में बदलते मौसम के साथ एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते ऐसा लग रहा है कि यह शहर एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) बनने की ओर बढ़ रहा है.
कभी प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से जाना जाने वाला शहर इंदौर आज देश भर में अपनी सुन्दरता और स्वच्छता के लिए जाना जाता है. स्वच्छता में लगातार पांच बार नम्बर वन का तमगा हासिल करने वाला इंदौर एक बार फिर कोरोना महामारी के चलते कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
कितने मामले आए
स्वास्थ विभाग द्वारा 9 जुलाई शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 58 पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं 368 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस सब के बीच अच्छी बात ये है कि पिछले दिनों की तरह कल भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं 45 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इंदौर में अबतक 2,09,133 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1,463 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है.
जिम्मेदार बने अनजान
जिम्मेदार आधिकारी और नेता यह जानकर भी अनजान बने हुए हैं और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे रहे. जिम्मेदारों के इस तरह के रवैयै के चलते फिर से करोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी के चलते अगर वक्त रहते जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं ने सख्त कदम नहीं उठाया तो इसका खामियाजा आने वाले समय में पूरे शहर को भुगतना पड़ सकता है.
MP News: मॉनसून में पर्यटकों को सौगात, अंबेडकर नगर-कालाकुंड के बीच कल से हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत