Indore Corona Update: इंदौर में थमने का नाम नहीं ले रही कोरोना की रफ्तार, जानिए पिछले 24 घंटे का कोविड अपडेट
Indore News: 24 घंटे में कुल 679 सैंपल टेस्ट किए गए, 115 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 58 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है. सक्रिय मामलों की संख्या अब 591 हो गई है.
Indore Corona News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर लगातार कम होता जा रहा था लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. यह स्वास्थ्य विभाग (Indore health department) द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन में दिखाई दे रहा है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 115 नए मरीज पाए गए हैं. कोरोना ने लगातार तीसरे दिन 100 का आंकड़ा पार किया है.
संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत
दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का असर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में ही देखने को मिला था. जनवरी माह के अंदर इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24 घंटे में 3,372 नए मरीज पाए गए थे अब कोरोना की तीसरी लहर लगभग जा चुकी है और संक्रमित मरीजों में कमी भी आ रही थी लेकिन कोरोना शहर में फिर से पैर पसारते हुए दिखाई दे रहा है. संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है.
एक्टिव केस 591
वहीं रविवार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन में 24 घंटे में कुल 679 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें से 115 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 58 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या अब 591 हो गई है.
सावधानी बरतने की दी गई सलाह
बता दें कि इंदौर जिले में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. वहीं शहर में अब 18 से 75 वर्ष तक के लोगों को बूस्टर डोज लगाना भी शनिवार से शुरू कर दिया है. अब तक करीब 12 हजार बूस्टर डोज शहरवासियों को लगाए भी जा चुके हैं. बूस्टर डोज के लिए 83 सेंटर बनाए गए है.