Indore Corona Update: इंदौर शहर में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं कोरोना की रफ्तार कम होती दिखाई दे रही है. शहर में लगातार कोरोना के केस कम होते हुए नजर आ रहे हैं. बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 1992 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं वहीं 2 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी दर्ज हुई है.


पिछले 24 घंटों में हुई इतने सैंपलों की जांच


इसके पहले भी मंगलवार को जारी बुलेटिन में 1963 कोरोना पॉजिटिव मामले इंदौर में सामने आए थे. लेकिन बुधवार को भी 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जो कि लगातार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते मौतें हो रही हैं. शहर में बीते 24 घंटों में 10852 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 1992 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 20770 हो चुकी है, वहीं शहर में बड़ी संख्या 2040 लोग बुधवार को डिस्चार्ज होकर मरीज अपने घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से 2 मौते दर्ज हुई हैं, जिससे इन्दौर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1414 तक पहुंच गया है.


गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम स्थगित


बता दें कि इंदौर शहर में आज गणतंत्र दिवस के दिन को होने वाले कई प्रोग्राम कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गए हैं. वहीं इंदौर में नेहरू स्टेडियम होने वाले झंडा वंदन प्रोग्राम, जिसका विशाल आयोजन होता है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झंडा फहराया गया है, उसे भी सीमित कर दिया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा ना मिले.


यह भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन? यहां जानें जवाब


Indore News: इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक