Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 17 नए मरीजों का पता चला है. 17 मामले आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 66 जा पहुंची है. क बार फिर कोरोना के बढ़ने की आशंका से आम जनता चिंतित है. हालांकि अभी जिला प्रशासन सामान्य बता रहा है. लेकिन सच है कि धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सीएचएमओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि सोमवार को कोरोना के 17 नए मामले रिकॉर्ड किए गए.
इंदौर में डरा रहा कोरोना का आंकड़ा
फिछले 24 घंटों में 117 सैंपल की जांच कराने पर 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि इंदौर का कोरोना संक्रमण दर 14.5 प्रतिशत है. सीएचएमओ बी एस सैत्या ने कोरोना की बढ़ती संख्या के आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि संक्रमण से बचाव का तरीका कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, बाहर निकलते वक्त चेहरे पर मास्क अब भी कारगर है. इंदौर में 79 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से जान भी गई है.
24 घंटों के दौरान 17 नए मरीज मिले
12 अप्रैल को इदौर में दहाई का आंकड़ा पहुंचा था. 12 नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी. कोरोना के मामलों में गिरावट के बजाए बढ़ोतरी हो रही है. 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 नए मरीज मिले हैं. डॉ. बीएस सैत्या के अनुसार राहत की बात है कि मात्र दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. शेष होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य लाभ लेकर 7 मरीज घर भी लौटे हैं. मरीजों में सामान्य सर्दी, खांसी का लक्षण है. लक्षणों के आधार पर दवाइयां दी जा रही हैं. होम आइसोलेशन में 8 दिन की अवधि पूरी करने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. कोरोना से लोगों को घबराने की फिलहाल जरूरत नहीं है.