Indore Corona Update: इंदौर में नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार, कोरोना के नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड!
Indore Coronavirus Update: इंदौर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सेतिया (CMHO BS Setia) के मुताबिक घबराने की बात नहीं है क्योंकि इन मामलों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गया.
Indore Coronavirus Update: इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए. रविवार का ये आंकड़ा 22 महीने पहले महामारी की दूसरी लहर के शुरू होने से जिले में अब तक सबसे ज्यादा है. इससे पहले पिछले साल दूसरी लहर के चरम पर 25 अप्रैल को कोरोना मामलों की संख्या 1,826 थी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 10,313 है.
इंदौर, भोपाल में चिंताजनक दर से बढ़ रहे कोरोना के मामले
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सेतिया (CMHO BS Setia) के मुताबिक घबराने की बात नहीं है क्योंकि इन मामलों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गया. ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने बताया कि 153 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. एक से ज्यादा बीमारियों से पीड़ित 12 मरीजों को आईसीयू और 28 को ऑक्सीजन बेड की जरूरत है.
MP | Indore reported 1890 new #COVID19 cases yesterday, with 10,313 active cases. There are no serious symptoms in these cases, majority being under home isolation. 153 patients are hospitalized, 12 cases with comorbidities needed ICU & 28 needed oxygen-beds: Indore CMHO BS Setia pic.twitter.com/60fvJm1UC5
— ANI (@ANI) January 17, 2022
कोरोना के मामले चिंताजनक दर से भोपाल में भी बढ़ रहे हैं. भोपाल में कोरोना के 1,175 मामले सामने आए. राज्य के कुल संक्रमण में इंदौर और भोपाल का योगदान 57 फीसद है. मध्य प्रदेश में रविवार को पहली बार कोरोना का आंकड़ा 6 हजार पार कर गया. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को 6,380 नए मामले सामने आए. कोरोना की तीसरी लहर में 5 हजार के बाद का ये आंकड़ा है. इंदौर पॉजिटिविटी दर के मामले में भी सबसे ज्यादा चल रहा है. रविवार को राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 7.7 फीसद के साथ इंदौर का पॉजिटिविटी दर 17 फीसद रहा.
PM Security Breach: पीएम का काफिला फिर रोकने की धमकी देते हुए वकीलों को आया कॉल
Republic Day पर दिखेगा अब तक का सबसे बड़ा फ्लाइपास्ट, 5 रफाल समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा