Indore News: कालसर्प दोष और मौत का डर दिखाकर युवक से की जालसाजी, लाखों का जेवर लूट हुए फरार
इंदौर में जालसाजी का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक दंपत्ति ने युवक को कालसर्प दोष और मृत्यु का डर दिखाकर लाखों के जेवर लुट लिए. जिसके बाद युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.
![Indore News: कालसर्प दोष और मौत का डर दिखाकर युवक से की जालसाजी, लाखों का जेवर लूट हुए फरार Indore couple has looted jewellery worth lakhs from a man by showing Kalsarp dosh and death Fear ANN Indore News: कालसर्प दोष और मौत का डर दिखाकर युवक से की जालसाजी, लाखों का जेवर लूट हुए फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/d2b677c8e8a918401181819e3b89e7f71665815607032584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जालसाजों द्वारा हर रोज नए-नए जाल बुनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इंदौर पुलिस ने ऐसे ही एक जालसाज बंटी बबली दंपति को गिरफ्तार किया है. यह जालसाज तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये लूट लिए. इसके बाद यह जालसाज दंपत्ति रुपये लेकर फरार हो गए.
दरअसल, इंदौर में एक तांत्रिक क्रिया के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. आरोपी दंपत्ति ने फरियादी को कालसर्प दोष का झांसा देकर लाखों रुपये के जेवरात हड़प लिए और फरार हो गए. जिसके बाद फरियादी अब पुलिस से इस मामले में शिकायत की है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले पर डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अमित सिंह नामक व्यक्ति के साथ हीरा नगर थाना क्षेत्र में आरोपी देवेंद्र उपाध्याय और उसकी पत्नी लवीना उपाध्याय ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है.
आरोपियों ने पूजा का काम करने के दौरान फरियादी को झांसे में लेकर यह बताया कि तुम्हारे यहां कालसर्प दोष है. जिसके कारण तुम्हारे परिवार में किसी की मौत हो सकती है. जिसके बाद धार्मिक कर्मकांड करने के लिए झांसे में लिया और पीड़ित और परिवार के जेवर लेकर रख लिया. जेवर लेने के बाद दंपत्ति फरार हो गए. जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
जालसाजी की घटना के बाद फरियादी अमित सिंह थाना और पुलिस के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. फिर पीड़ित ने बड़े अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया. इस मामले को गंभीरता से लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है. फिलहाल अब साक्ष्य एकत्रित कर फरार दंपत्ति बंटी-बबली की गिरफ्तारी की कार्रवाई की बात कह रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)