Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पेशी पर आये एक आरोपी ने सुनवाई के दौरान जज पर गुस्से में आकर जूतों की माला फेंक दी. पुलिस आरोपी को कोर्ट पेशी पर लेकर आई थी. जज के फैसले का विरोध करते हुए आरोपी ने जूतों की माला न्यायाधीश पर फेंकी. इधर कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने घटना होते देख आरोपी और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पुलिस जैसे-तैसे आरोपी को वकीलों से बचा कर अपने साथ लेकर गई. मौके पर हालात बिगड़ते देखकर तीन थानों का पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात गया.


क्या है पूरा मामला?
इंदौर कोर्ट परिसर में मंगलवार (28 मई) को न्यायिक मजिस्ट्रेट पर जूते की माला फेंकी गई. घटना 40 नंबर कोर्ट के 19वें जिला न्यायाधीश के साथ हुई. बताया जा रहा है कि मस्जिद के दो उलेमाओं के बीच कोर्ट में कोई फैसला आना था, लेकिन आरोपी मोहम्मद सलीम ने 40 नंबर कोर्ट के जज पर जूते की माला फेंक दी. जज के फैसले से नाराज होकर उसने यह हरकत की. 


आरोपी मोहम्मद सलीम जूते की माला घर से ही बनाकर लाया था. हालांकि, ये सवाल उठ रहा है कि क्या जूतों की माला को सुरक्षाकर्मियों और कोर्ट के कर्मचारियों सहित पुलिस वालों ने भी नहीं देखा. कोर्ट रूम में जाते समय आखिर आरोपी के बैग की तलाशी क्यों नहीं ली गई सवाल यह भी उठ रहा है. वहीं इस ममाले को लेकर एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि एमजी रोड पुलिस थाने में इस मामले में धारा 353 और 506 के तहत आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है.


पहले भी हुई है ऐसे घटना
एसीपी ने बताया की दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. कोर्ट परिसर में सुरक्षा में चूक के सवाल को उन्होंने खारिज किया और कहा यह नहीं माना जा सकता कि सुरक्षा में चूक हुई है. बता दें इसके पहले भी इंदौर जिला न्यायालय में ऐसे घटनाक्रम हो चुके हैं. अधिवक्ताओं के मुताबिक करीब 30 साल पहले जिला न्यायालय में न्यायाधीश सूत्रकार के कोर्ट में जूते फेंकने की घटना हो चुकी है. वहीं करीब 20 वर्ष पहले ऐसी ही घटना न्यायाधीश क्षेत्रिय के कोर्ट में हुई थी.



यह भी पढ़ें: WATCH: जबलपुर में हाथ पैर बांधकर प्लास्टिक के पाइप से युवक की पिटाई, तालिबानी सजा का वीडियो वायरल