Indore News: इंदौर कोर्ट ने खरगोन निवासी लॉ की छात्रा सोनू मंसूरी की पुलिस रिमांड अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है. सोनू मंसूरी को बुधवार (1 फरवरी) को जिला कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद अदालत ने दोबारा पुलिस रिमांड पर सोनू मंसूरी को भेज दिया. अब पुलिस 4 जनवरी को अदालत में आरोपी को पेश करेगी. सोनू मंसूरी की गिरफ्तारी कोर्ट की कार्यवाही का पीएफआई के लिए वीडियो बनाने पर हुई थी. वकीलों ने लॉ की छात्रा सोनू मंसूरी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. कोर्ट ने पहले आरोपी युवती का रिमांड पुलिस को 3 दिन सौंपा था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को युवती को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने विभिन्न तरह के साक्ष्य कोर्ट में पेश किए.
सोनू मंसूरी की पुलिस रिमांड तीन दिन और बढ़ी
सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी युवती का तीन दिन और पुलिस रिमांड पर बढ़ा है. हिंदू संगठन की ओर से पैरवी करने वाले वकील अनिल नायडू ने धमकी मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है. वकीलों ने भी कोर्ट में सुरक्षा की मांग की है. महिला वकील नूरजहां के कहने पर युवती सोनू मंसूरी वीडियो बना रही थी. महिला वकील नूरजहां की सदस्यता निरस्त करने के लिए वकीलों ने बार एसोसिएशन को पत्र लिखने की बात कही है. पकड़ी गई आरोपी युवती सोनू मंसूरी के बारे में बताया जा रहा है कि वीडियो बनाकर संबंधित महिला वकील नूरजहां को भेजने वाली थी.
अन्य महिला वकील नूरजहां की हो रही है तलाश
नूरजहां वीडियो को पीएफआई से जुड़े हुए लोगों को भेजने वाली थी. उसके बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है. पुलिस आरोपी युवती सोनू मंजूरी से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. उसके पास से विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पकड़ी गई आरोपी युवती सोनू मंसूरी ने कुछ दिन पहले ही एक्टिवा गाड़ी भी खरीदी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है. पुलिस महिला वकील नूरजहां खान के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी थी. महिला वकील नूरजहां लगातार पर फरार चल रही है. पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है. बता दें कि फिल्म पठान के खिलाफ प्रदर्शन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया था. आरोपियों की कोर्ट में पेशी के दौरान युवती वीडियो बनाकर पीएफआई के कुछ लोगों को भेजने की कोशिश कर रही थी. संदेह होने पर मौजूद वकीलों ने पकड़ कर आरोपी युवती को एमजी रोड पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस को आरोपी युवती की कोर्ट से 3 दिन की रिमांड मिली थी. आज रिमांड खत्म होने के बाद पकड़ी गई युवती को कोर्ट में एक बार फिर पेश किया गया. अदालत के आदेश पर पुलिस को दोबारा 3 दिन की रिमांड मिल गई.
Budget 2023 Reaction: शक्कर, चाय, आटा, खाने वाला तेल...कीमतों का जिक्र कर बजट पर क्या बोलीं गृहणी?