Indore Corona Update: इंदौर में बीते 24 घंटों में मिले 90 कोरोना संक्रमित, एक मरीज की हुई मौत
Indore Covid-19 Update: इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 90 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 116 मरीज ठीक हुए हैं.
Indore Corona News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बीते 24 घंटों के दौरान 90 कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. वहीं लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. दरअसल, इंदौर शहर में अब कोरोना की धीमी रफ्तार को एक बार फिर गति मिलती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी की गई है. जिसमें कोरोना सैंपल की जांच के लिए भेजे गए 754 सेम्पल में से 658 सैंपल की जांच नेगेटिव आई है. वहीं 90 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
गुरुवार को मिले 100 से अधिक मरीज
बता दें कि गुरुवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 से ऊपर आई थी और एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं शुक्रवार को भी एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद शहर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1467 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार पिछले एक हफ्ते से पॉजीटिव संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते शुक्रवार को उपचाररत मरीजो की संख्या 685 हो गई है.
77 वर्षीय व्यक्ति की हुई है मौत
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 116 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि एक 77 वर्ष के व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दूसरी बीमारियां भी थी.स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि भले ही संक्रमण का असर कम हो फिर भी कोरोना के नियमों का पालन करें और मास्क का उपयोग करें.