Indore Crane Accident: इंदौर के बाढ़ गंगा इलाके में क्रेन टूट जाने से चार लोगों की मौत की खबर है. वहीं, एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि क्रेन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्रेन क्रमांक HR-38-2002 एक्सीडेंटल बस को लेकर बाणगंगा क्षेत्र से गुजर रही थी. जैसे ही बस बाणगंगा इलाके से गुजरी, वैसे ही क्रेन टूट गई. इस घटना में दोपहिया वाहन चालक क्रेन के नीचे दब गए और 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि, आधिकारिक तौर पर फ़िलहाल मरने वालों की संख्या को लेकर पुष्टि नहीं हुई है. 


पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जारी है. मृतकों की पहचान की कोशिश भी की जा रही है. इस घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने क्रेन को घेर लिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. इस दर्दनाक हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक क्रेन चालक के खिलाफ धारा 304ए सहित अन्य धाराओं में एफ आई आर दर्ज की जा रही है.


भीड़भाड़ वाले इलाके से कैसे गुजर रही थी क्रेन?
इस दुर्घटना में कई और सवाल भी खड़े कर दिए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाके से दिन में क्रेन कैसे एक्सीडेंटल बस को ले जा रही थी. इस पूरे मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस दुर्घटना के बाद क्रेन चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. उसके पकड़े जाने के बाद दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर सियासत! एयरपोर्ट पर घेरेंगे मंत्री तेज प्रताप यादव, इस शर्त पर देंगे एंट्री