देश में क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल सीजन 15 का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. सट्टा लगाने वाले और सट्टा संचालकों का भी आईपीएल मैच में सट्टे का खेल जारी है. इंदौर पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा संचालित करनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. आईपीएल मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आरोपी का नाम नारायण नीमा है. पकड़े गए सटोरिये से 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप, नगदी और सट्टे का करोड़ों का हिसाब किताब पुलिस ने जब्त किया है.


मुखबिर से क्राइम ब्रांच को मिली IPL में सट्टे की सूचना


इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को ऑनलाइन सट्टे की सूचना मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर में ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना एरोड्रम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए मकान पर दबिश दी. मकान में एक व्यक्ति लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने नाम नारायण नीमा बताया. एडीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार आरोपी नारायण ने पूछताछ में आईडी बनाकर आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया. आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली है कि अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से ऑनलाइन आईडी बनाई जा रही थी.


MP News: सब हिंदू एक हो जाओ-पत्थर मारने वालों के घर पर बुलडोजर चलाओ, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो वायरल


सटोरिए के तार दुबई से जुड़ने होने की हो रही तफ्तीश


ग्राहकों को लाइव मैच से 02 बॉल पीछे का मैच दिखाया जाता है. 20–20 मैच में एक बॉल की जानकारी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है और मुख्य बुकी को लाइव मैच या आईडी सॉफ्टवेयर के हिसाब से 02 बॉल पहले की जानकारी रहती है. एजेंट को एक बॉल पहले की जानकारी सॉफ्टवेयर पर शो होती है. ज्यादातर सट्टा खेलने वाले ग्राहक मोबाइल का उपयोग करते हैं. लाइव देखे गए मैच के हिसाब से भाव गिराकर बढ़ाकर ग्राहकों को ठगा जाता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायण के तार दुबई से जुड़े होने की बात कही जा सकती है. बहरहाल, पुलिस आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे की हर पहलू से जांच कर रही है. 


Bhopal: भोपाल में अब कटेगा ई-चालान, इन तीन तरीकों से भर सकते हैं जुर्माना, जानिए क्या है तैयारी?