Indore News: इंदौर में राशन माफिया पर कार्रवाई, बड़ी मात्रा में चावल किया जब्त, ऐसे फैला था नेटवर्क
Madhya Pradesh News: क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई किया. गोदाम मालिक भी 2 रुपये के मार्जिन पर अन्य जगह चावल को खपा देता था. व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई
MP Crime Branch Action: मध्य प्रदेश में राशन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की टीम ने भागीरथपुरा में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में चावल की बोरियां बरामद की. यह अनुमान है कि सरकारी चावल को व्यापारी द्वारा कम दाम में खरीदा जा रहा था. जहां मौके पर बड़ी मात्रा में चावल को जब्त किया गया वहीं व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई.
बड़ी मात्रा चावल जब्त किया गया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राशन खाद्य सामग्री को लेकर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत इंदौर जिला प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे राशन माफियाओं पर कार्रवाई किया जा रहा है जो गरीबों के हक का राशन ब्लैक में बेचकर भारी मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने इंदौर के भागीरथपुरा में चावल के गोदाम में दबिश दी जहां 1200 स्क्वेयर फिट गोदाम में बड़ी मात्रा चावल भरा पाया गया.
गोदाम मालिक लेता था कमीशन
वहीं मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन अधिकारी योगेश झा ने बताया कि ये गोडाउन सतीश अग्रवाल नाम के व्यक्ति का है. जिसके द्वारा बड़ी मात्रा में चावल के बोरे संग्रहित किये गए हैं. साथ ही गोदाम के बाहर दो ऑटो रिक्शा चावल से भरे मिले, जो चावल खाली कर रहे थे.
ऑटो चालकों ने बताया कि ऑटो रिक्शा से क्षेत्र में चावल खरीदारी की जाती थी और सतीश अग्रवाल के गोदाम पर 12 से 13 रुपये किलो के हिसाब से बेच देते थे. वहीं गोदाम मालिक भी 2 रुपये के मार्जिन पर अन्य जगह चावल को खपा देता था.
फिलहाल जिला प्रशासन ने गोडाउन को सील करने की कार्रवाई की. साथ ही गोडाउन मालिक सतीश अग्रवाल पर खाद्य विपणन और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और अन्य पूछताछ की जा रही है.