Indore News: देशभर से सैकड़ों लग्जरी कारें चुरा चुके शेरसिंह को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. हाई प्रोफाइल चोर शेरसिंह मीणा उर्फ शेरू उर्फ रतनसिंह धाधरेन ने इंदौर से भी कईं कारें चुराना स्वीकार लिया है. शेरसिंह कार चुराने के लिए फ्लाइट से आता था. चोरी से पहले वह बड़े होटल में रुम बुक कर ठहरता था. पुलिस ने उसे गुरुग्राम (Gurugram) से गिरफ्तार किया है. लग्जरी कारों का चंद मिनटों में हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक कर महंगी कार चोरी करने वाला आरोपी फ्लाइट से आकर आलीशान होटल में ठहरता था.


जानकारी के मुताबिक शातिर आरोपी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कस्टडी से आठ बार भाग चुका है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इंदौर शहर की 24 घंटे चलने वाली जीवन शैली से प्रभावित होकर उसने इंदौर (Indore) शहर को चुना, जिसके कारण वह इंदौर में अधिकतर कार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी शेर सिंह अपने साथ चोरों की गैंग के साथ में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.


इसके गिरोह में 7 और सदस्य
वहीं क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी धनरेंद्र भदोरिया के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों व्यापारी की महंगी कार चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने शातिर चोर शेरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह में और भी 7 अन्य सदस्य हैं. शेर सिंह मीणा पर अब तक राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों में 50 से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.


आरोपी हथकड़ी सहित कई बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में 40 पुलिसकर्मियों पर आरोपी के फरार होने के बाद अब तक गाज गिर चुकी है. क्राइम ब्रांच पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने एक और महंगी कार चोरी करने की बात कबूल की है.


इन शहरों में ठिकाने लगाता था महंगी गाड़ियां
फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्य प्रदीप और गुट्टा सहित अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस डेरा जमाए बैठी है. शेर सिंह राणा ने बताया कि इंदौर दिन और रात चालू रहता है जिससे चोरी करने में आसानी होती है. महंगी लग्जरी गाड़ियों को कानपुर (Kanpur) और लखनऊ (Lucknow) जैसे शहरों में ठिकाने लगा देता था. 


फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लसूड़िया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस अब आरोपी से अन्य घटनाक्रमों के मामले में भी पूछताछ कर रही है.


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर से गाड़ियां चुराकर देवास से पहले एक होटल में रुक जाया करता था. जहां रुक कर गाड़ी को मेन रोड पर खड़ी कर देता था और 1 दिन तक रेकी करता था कि कोई व्यक्ति गाड़ी का पीछा करते हुए तो नहीं आ रहा जब एक दिन पूरा हो जाता था तो आरोपी गाड़ी को लेकर अपनी गैंग के साथ राजस्थान के लिए रवाना हो जाता था.


इसे भी पढ़ें:


MP News: दलित परिवार की शादी में दबंगों ने दी दूल्हे की बारात नहीं जाने की धमकी, अब SP ने लिया ये बड़ा एक्शन


MP: प्रोपर्टी ब्रोकर ने फंदे से लटक कर दी जान, मृतक के पैरों और पेट पर बंधा मिला 27 पेज का सुसाइड नोट, जानें पूरा मामला