एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore News: 100 करोड़ से अधिक की ठगी मामले में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 2020 से था फरार
इंदौर की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए निवेश के नाम 100 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 2020 से धार्मिक स्थलों पर रहकर फ़रारी काट रहा था.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. ताजा मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसने लोगो से इन्वेस्ट के नाम पर 100 करोड़ से अधिक रुपे की धोखाधड़ी की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार चल रहा था.
साल 2020 का है मामला
बता दें कि धोखाधड़ी का मामला 2020 का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रमोद सेठी और उसके दोनों बेटों रोहन सेठी और राघव सेठी द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई लोगो से 100 करोड़ से अधिक रुपये ले लिए गए थे. इन्होंने लोगों झांसा देते हुए कहा था कि, आप लोग इन्वेस्टमेंट करिए उसके बदले रुपयों के साथ अधिक मुनाफा भी दिया जाएगा.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी रोहन सेठी को गिरफ्तार किया
वही तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार पीड़ित फरयादी द्वारा 2020 में तुकोगंज थाने में प्रमोद सेठी, रोहन सेठी और राघव सेठी पर 420 के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद आरोपी पिता-पुत्र की तलाश शुरू की गई थी. वही इन्दोर क्राइम ब्रांच ने पुत्र रोहन सेठी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी रोहन सेठी ने बताया कि 2020 से लेकर उसने अब तक कई धार्मिक स्थलों पर फरारी काटी थी जिसमे अमृतसर, जम्मू , कटरा जैसे स्थानों पर रहकर फरारी काटी थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायालय पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion