(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अमेरिका के लोगों को ठगने वाला युवक, FBI के इनपुट पर फ्रॉड का भंडाफोड़
Indore Crime: इंदौर में कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकन सिटीजन से ठगी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पहले भी कॉल सेंटर कई आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े जा चुके है.
Indore Crime News: इंदौर (Indore) में कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकन सिटीजन्स से ठगी करने वाला एक आरोपी क्राइम ब्रांच गिरफ्त में आ गया है. आरोपी अमेरिका से डॉलर को हवाले के माध्यम से भारत भेजने का काम करता था. अब तक क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में 20 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुके हैं. वहीं अहमदाबाद के एजेंट रवि रामी को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच जल्द इंदौर लेकर आएगी.
इन्दौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक नवंबर 2020 में सेंट्रल बिल्डिंग निपानिया में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई से इंदौर पुलिस ने इनपुट सांझा किया था. अमेरिकन जांच एजेंसी ने ही इंदौर पुलिस को यह बताया था कि आरोपियों द्वारा सोशल सिक्योरिटी नंबर के अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को धमका कर उनसे मोटा रुपया लिया जाता था.
पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई आरोपी
इस पूरे कॉल सेंटर से पहले भी कई आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े जा चुके है. इसके मास्टरमाइंड को पहले ही क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अमेरिका से डॉलर को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करके देने वाले आरोपी को अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी रखे हुए है.
बता दें कि नवंबर 2020 में जब इंदौर पुलिस ने अमेरिकन जांच एजेंसी की जानकारी के आधार पर जब यहां निपानिया के पर फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा था. उस वक्त पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पूरे कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड करण भट्ट उस समय फरार होने में सफल रहा था.