MP Crime News: इंदौर (Indore) शहर में अवैध हथियार के खरीद फरोख्त में कई आरोपियों को इंदौर पुलिस ने कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं अब भी शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त धड़ल्ले से जारी है. इसके लिए इंदौर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार चलाकर कार्यवाही की जा रही है. उसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए 11 पिस्टल, 8 देशी कट्टे और 8 जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है खास बात यह है की पकड़े गए आरोपियों में एक किन्नर भी शामिल है.


अवैध हथियारों का सौदा 
दरसअल इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के गड़बड़ियां पुलिया पर अवैध हथियार का सौदा किया जाना है. ऐसे में तत्काल क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश देकर वहां पर खड़े हरपाल नाम के हथियार तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. इसकी तलाशी लेने पर चार कट्टे, तीन पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस मिले है. वहीं क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी धनेंद्र भदोरिया ने बताया कि पुलिस ने हथियार तस्कर हरपाल से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार किया कि वो खुद ही हथियार बनाता है और इन्दौर जिले में सप्लाई करता है.


इतने हथियार हुए जब्त
वहीं पकड़े गए आरोपी हरपाल से पूछताछ का निशानदेही पर अन्य साथियों को पुलिस ने 6 पिस्टल, 3 कट्टे और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इनमें इमरान और साथ ही सिमरन नाम की किन्नर से 1 पिस्टल, जफर से एक पिस्टल पुलिस ने जब्त की है. इसी तरह से इन्दौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए 11 पिस्टल, 8 देशी कट्टे और 8 जिंदा कारतूस सहित चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है की जिस तरह इंदौर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार चलाकर इंदौर में अपराधियों पर लगाम कसने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद शहर में अपराधों के ग्राफ में बड़ोतरी होती नज़र आ रही हैं.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: इंदौर में मिली युवक की सिर कटी लाश, आधा हिस्सा गायब, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका



Khandwa Crime News: खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर, आरोपी फरार