Indore News: डिलीवरी बॉय बनकर करते थे घर की रेकी, बाद में डालते थे डकैती, अब पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
Indore News: क्राइम ब्रांच टीम ने एलआईसी एजेंट के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चार लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुआ है.
Indore News: इंदौर शहर में कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. एक ओर जहां अपराधी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए त्वरित कार्रवाई भी कर रही है. इसी का एक उदाहरण आज क्राइम ब्रांच ने पेश किया. क्राइम ब्रांच की टीम ने एलआईसी एजेंट के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से वारदात में प्रयोग किए जाने वाले तीन दो पहिया वाहन भी बरामद किए हैं.
क्या थी घटना
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर ग्रीन वैली की है. यहां दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश डिलीवरी ब्वॉय बन कर एलआईसी एजेंट शंकर लाल विश्वकर्मा के घर में दाखिल हुए. इस दौरान घर में मौजूद उनकी पत्नी और बच्चों को बंदूक के दम पर बंधक बनाकर घर में सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 बदमाश
पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी आरोपियों की तलाश में जुटी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए बदमाश कमलेश, प्रमोद, भूपेंद्र सिंह ,फारुख खान और सोनू कुशवाहा ने पूछताछ में बताया कि वे स्विग्गी, उबेर, जोमैटो, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं. इसी दौरान वे सूने घरों की रेकी किया करते थे और बाद में उन्ही घरों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
पूछताछ जारी
वही क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपियों पर पूर्व में भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों से एक चोरी की दो पहिया वाहन भी बरामद की गई है. नकली पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदात के मामलों में भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Indore Corona Cases: तीन दिनों से डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 621 नए मरीजों के मिलने से बढ़ी चिंता
Ratlam Crime: गैंगरेप का बदला लेने के लिए पति ने रची साजिश, जिलेटिन और डेटोनेटर से मौत के घाट उतारा