Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलानेवालों के खिलाफ रविवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. उसने 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकदी समेत सामान बरामद किए हैं. आरोप है कि एरोड्रम इलाके में घर पर टी-20 मैच के फाइनल का सट्टे की सटोरिए बुकिंग कर रहे थे. सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई क्राइम ब्रांच और थाना एरोड्रम की पुलिस ने संयुक्त रूप से की. पुलिस का कहना है कि सटोरियों के पास से 1 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, 1 टीवी, डेबिट कार्ड, सेटअप बॉक्स, वाइफाइ डिवाइस, 2 कैलकुटेर, 3100 रुपए नकदी और लाखों रुपए क्रिकेट के सट्टे का हिसाब किताब जब्त किए हैं.           


क्रिकेट मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 6 पकड़ाए


दरअसल, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र की शुभम पैलेस कॉलोनी के हाउस नंबर 81-ए में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टे का खेल चल रहा है. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त रूप से घर पर दबिश देकर मौके से 6 सटोरियों को पकड़ा. क्रिकेट का अवैध सट्टा चलानेवालों के नाम सुशील, शैलेंद्र, अविनाश, महेश, कुणाल और जनार्दन हैं.


सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में जुटी पुलिस 


एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद सिंडिकेट को खंगाला जा रहा है. पुलिस को आरोपियों से अभी और राज का खुलासा होने की उम्मीद है. एएसपी क्राइ ब्रांच के मुताबिक पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 


Female Journalists Gets Bail: त्रिपुरा हिंसा मामले में गिरफ्तार की गईं दो महिला पत्रकारों को मिली रिहाई


Salman Khurshid Book Issue: घर पर तोड़फोड़ और आगजनी के बाद सलमान खुर्शीद बोले- क्या मैं अब भी गलत हूं?