Indore Crime: इंदौर पुलिस ने पुणे से साला समेत नटरवलाल जीजा को किया गिरफ्तार, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना
Indore Crime: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने नटवरलाल को पकड़ने में सफलता पाई है. बदमाश अब तक कई लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका है. आरोप है कि अपनी कंपनी में पैसे निवेश करने पर डबल होने का झांसा दिया.
Indore Crime: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने नटवरलाल को पकड़ने में सफलता पाई है. बदमाश अब तक कई लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका है. आरोप है कि अपनी कंपनी में पैसे निवेश करने पर डबल होने का झांसा दिया और कई लोगों से ठगी की. फिलहाल बदमाश की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. लसुड़िया थाना पुलिस के हत्थे आए शातिर जालसाज का नाम भगवान बसंत है. जालसाल पुणे समेत कई अन्य जगहों पर आईटी सेक्टर में काम कर चुका है. 2017 में इंदौर आने के बाद भगवान बसंत ने ईजी सिक्योर नाम से कंपनी खोली.
पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी
कंपनी कई प्रोडक्ट बनाने का काम करती थी. मालिक और शातिर ठग भगवान बसंत ने लोगों को कंपनी में पैसे निवेश करने की सलाह दी. निवेश के बदले पैसे दोगुने करने का दावा कर लोगों को झांसे में लिया. लोगों से कहा गया कि कंपनी के प्रोडक्ट निवेशकों को कम दाम में मिलेंगे और बेचने पर अच्छा मुनाफा कमाने का अवसर रहेगा. कंपनी की तरफ से शानदार पेशकश के बाद लोगों ने पैसे लगाने शुरू कर दिए. कुछ समय तक तो सब कुछ ठीकठाक चलता रहा लेकिन बाद में लोगों को पैसे मिलने बंद हो गए.
नटरवाल और साला पुणे से गिरफ्तार
दूसरी तरफ जालसाज कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर भाग निकला. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भगवान को 30 नवंबर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसके साले गौरव उर्फ गोलू को भी पुणे से शनिवार रात दबोच लिया. फिलहाज दोनों को पुणे से इंदौर लाया गया है. लसुड़िया थाने के जांच अधिकारी संजय बिश्नोई की मानें तो अब तक कई पीड़ित सामने आ चुके हैं. जल्द और भी ठगी के शिकार लोगों के सामने आने की उम्मीद है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
ABP-C Voter Survey: UP TET पर्चा लीक से क्या BJP को चुनाव में होगा नुकसान? जानिए लोगों ने क्या कहा