Indore Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी को प्रताड़ित करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पीड़ित महिला को उसके पति द्वारा दहेज की मांग करने के साथ ही नॉनवेज खाने को मजबूर किया जाता था. दरअसल शहर के महिला थाने में आए दिन महिलाओं द्वारा दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई जाती है.एक शिकायत ऐसी आई है जिसे सुन महिला थाने के अधिकारी भी अचंभित रह गए.
जहां एक महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ थाने में मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के साथ ही कई गभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी की शिकायत के अनुसार उसका पति जबरन उसे नॉनवजे खिलाता था. उसके द्वारा नॉनवेज खाने से मना करने पर उसे दिनभर भूखा रखता था.
2016 में हुई थी महिला की शादी
महिला थाना की जांच अधिकारी गीता वर्मा ने बताया की इंदौर में रहने वाली पीड़ित महिला द्वारा शिकायत में कहा गया है की उसकी शादी मार्च 2016 में जयपुर के रहने वाले अंकित फतेहपुरिया के साथ हुई थी. शादी में दहेज के रूप में लड़की के पिता ने सोना-चांदी, हीरे के गहने समेत करीब एक करोड़ रुपए का दहेज दिया था. इसके अलावा काफी धूमधाम से शादी की थी. उसके पिता द्वारा उनकी गुंजाइश से ज्यादा पैसा शादी में दहेज के रूप में दिया था, लेकिन विवाह के दो महीने बाद ही अंकित और उसके घरवालों ने फिर से दहेज के लिए छोटी छोटी बातों पर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. साथ ही पति द्वारा कहा जाने लगा की जाओ अपने पिता के घर से एक करोड़ रुपए और लेकर आओ.
जब वो इस बात का विरोध करती तो पति उसको गंदी गंदी गालियां देता और उसके साथ मारपीट करता. उसने उसका घर से निकलना तक बंद करवा दिया. इतना ही नहीं जयपुर में उसकी एक बुआ रहती हैं. उनसे मिलने के लिए भी नहीं जाने देता था. न ही किसी से फोन पर बात करने देता था.
पति करता था नॉनवेज खाने पर मजबूर
पीड़िता द्वारा अपनी शिकायत में यह भी लिखवाया है की पति द्वारा उसे दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. पति को पता था की वो शाकाहारी है लेकिन बावजूद इसके उसको होटल में ले जाकर नॉनवेज खाने पर मजबूर करता था. नॉनवेज खाने के विरोध करने पर होटल से ही बिना कुछ खाना खिलाए घर ले आता, दिन दिनभर भूखा रखता और कमरे में बंद करके पीटता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
शादी के एक साल बाद ही उसने उसको अपने घर से निकाल दिया. उसके परिजनों ने अंकित और उसके घरवालों को समझाने की काफी कोशिश की. उसको इंदौर बुलाकर और जयपुर आकर खूब समझाया, लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद महिला ने इंदौर महिला थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाकर इंसाफ की गुहार लगाकर पति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके पति अंकित फतेहपुरिया के खिलाफ 498 - A, 232, 294, 506,और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3,4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. पुलिस ने पति की तलाश शुरू कर दी है.