MP Crime News: कलयुगी दौर में दोस्ती जैसे रिश्ते को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ घिनौनी हरकत की खबर सामने आई है. दरअसल इंदौर में एक शादीशुदा महिला के पति के जेल जाने के बाद उसके दोस्त ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं आरोपी के अन्य दोस्त घटना के वक्त घर के बाहर निगरानी कर रहे थे.


मदद का दिलासा दिलाया था


चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की ही राजकुमार नगर में रहने वाली एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने अपने शिकायत में कहा कि कुछ दिन पहले उसके पति के जेल जाने के बाद पति का दोस्त सईद महिला के घर पहुंचा और उसे आश्वासन दिया कि उसके खाने और जरूरत का वह ख्याल रखेगा. उसने महिला को कही कि तुम्हारे पति की जमानत भी करा दूंगा. कुछ दिन बाद महिला से दोस्ती कर उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और महिला को धमकाने लगा.


वहीं पीड़ित महिला के पति के जेल से छूट के आने के बाद गुरुवार रात सईद अपने अन्य दोस्त समीर और सत्तार के साथ महिला के घर पहुंचा जिस समय घर में महिला का पति मौजूद नहीं था. उसने अपने दोस्त समीर और सत्तार को घर के बाहर खड़े कर निगरानी रखने को कहा और पीड़िता के साथ रेप कर भाग खड़े हुए. पीड़िता ने अपने पति को इस पूरी घटना की जानकारी दी.


पुलिस ने बताया कि इसके बादक पीड़िता अपने पति के साथ थाना पहुंची और आरोपी सईद और उसके दोस्तों के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने सईद खान के दोनों दोस्त समीर और सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी सईद की तलाश की जा रही है.


Jabalpur Crime News: सिरफिरा युवक 10वीं की छात्रा का पाना चाहता था प्यार, प्रपोजल रिजेक्ट करने पर उठाया ये कदम