Indore Crime: इंदौर की हिना पैलेस कॉलोनी में पड़ोसियों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध करते हुए घर पर पथराव कर दिया. मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर पत्थर बरसाए गए. घटना का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. दरअसल, पुलिस और पब्लिक के बीच सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने की खातिर कैमरे लगाए गए थे. फरियादी शमीना बी ने घटना की शिकायत खजराना थाना पुलिस से की है.
सीसीटीवी कैमरे के विरोध में पत्थराव, मारपीट
पीड़ित महिला का कहना है कि बुधवार को घटना के वक्त तीन बहू घर पर थीं. उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर सामने रहने वाले अमान, शहजाद, बबलू और अन्य साथियों ने विवाद शुरू कर दिया. आरोपियों ने घर पर जमकर पथराव किया. खड़ी गाड़ियों और घरों के कांच को तोड़ा गया और मारपीट की भी की गई. फरियादी महिला का आरोप है कि उसके घर के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. खतरे को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे घर के सामने लगाए थे.
सीसीटीवी का विरोध करते हुए अमान और अन्य साथियों ने विवाद पैदा कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो पुलिस को सौंप दिया है. एडिशनल डीसीपी जोन-4 राजेश व्यास के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अब तक 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण भी दर्ज किया जा चुका है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि फुटेज और जांच के आधार पर घटना में अन्य लोगों के शामिल होने का सबूत मिलता है, तो मामला दर्ज कर अन्य धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.