Indore Crime News: फिल्मों में अक्सर बदमाशों को चलते ट्रक से ताला तोड़ कर चोरी करते हुए आपने देखा ही होगा. ठीक उसी अंदाज पर इंदौर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का एक शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरोह के साथ आरोपी ट्रक की कटिंग कर ब्रांडेड कंपनी का 100 से ज्यादा स्मार्टफोन उड़ा चुका है. चोरी के मोबाइल फोन को बेचने से पहले पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी नावेल्टी मार्केट में मोबाइल बेचने के लिए घूम रहा था. क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कंजर गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेल रोड स्थित नावेल्टी मार्केट में फैजान नाम का युवक सस्ते दाम पर मोबाइल बेचने के लिए घूम रहा है.
ट्रक काटकर चोरी करनेवाले गिरोह
सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर फैजान को गिरफ्तार मौके से धर दबोचा. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुछ मोबाइल बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चलते ट्रक से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का कीमती माल उड़ाया जाता है. आरोपी की निशानदेही पर सैकड़ों चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं. शातिर कंजर गिरोह के निशाने पर ट्रक रहते हैं. गिरोह जान हथेली पर रखकर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है.
MP News: शिक्षक ने घर में ही दफनाया पत्नी का शव, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
चोर की निशानदेही पर 100 ब्रांडेड मोबाइल जब्त
उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश से कुल 100 मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच ने बरामद किए हैं. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी फैजान ने बताया कि मोबाइल कंजर गिरोह के साथियों ने ट्रक कटिंग कर चुराए थे. फैजान चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में था. आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि तेलंगाना पुलिस के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है. तेलंगाना पुलिस हजारों मोबाइल जब्त कर तीन आरोपियों सहित कंटेनर को साथ ले गई है.
Indore News: इंदौर में सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर युवाओं के बीच संघर्ष, एक की मौत