MP News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हालिया दिनों अपनी दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना रहे दो युवा सैन्य अधिकारियों पर हमला करने और इस समूह में शामिल एक युवती के साथ कथित रेप करने का मामला सामने आया था. इस वारदात के छह आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने सोमवार (16 सितंबर) को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अनिल बारोर (27), पवन बंसूनिया (23), रितेश भाभर (25), रोहित गिरवाल (23), संदीप वारिया (18) और सचिन मकवाना (25) की पुलिस हिरासत अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया.
पुलिस ने क्या कहा?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अदालत ने सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. द्विवेदी ने दावा किया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात में अपनी भूमिका कबूल कर ली.
इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में एक युवती के साथ रेप का भी आरोप है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब तक युवती का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है क्योंकि वह वारदात के बाद से सदमे में है.
पिस्तौल दिखाकर दिया वारदात को अंजाम
द्विवेदी ने बताया कि अपनी दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना रहे दो युवा सैन्य अधिकारियों पर पिस्तौल के बल पर हमले की वारदात मशहूर पर्यटक स्थल जाम गेट के पास 10 और 11 सितंबर की दरमियानी रात हुई. यह जगह महू सैन्य छावनी से करीब 30 किलोमीटर दूर है.
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर पीड़ितों को धमकाया, जबकि अन्य आरोपियों के पास डंडे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए एक युगल को बंधक बनाया लिया था.
आरोपियों ने की थी 10 लाख की मांग
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दूसरे युगल से आरोपियों कहा कि बंधकों को तभी छोड़ा जाएगा, जब वे उन्हें 10 लाख रुपये लाकर देंगे. अधिकारी ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस की गाड़ी की हेडलाइट देखकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: खंडवा में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, सोयाबीन की कीमतों को लेकर दी ये चेतावनी