MP Crime News: इंदौर में बदमाश एक राह चलती युवती का फोन छीन कर फरार हो गए. युवती रास्ते में पैदल चल रही थी और किसी से फोन पर बात कर रही थी. बदमाश पीछे से बाइक पर सवार होकर आए और देखते ही देखते युवती का मोबाइल ले उड़े. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं.


30 जून को ट्रेजर आइलैंड मॉल के सामने दोपहर में एक 20 वर्षीय एक छात्रा पैदल घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और इसमें छात्रा बुरी तरह से गिर पड़ी. जिसकी सूचना तुकोगंज थाना पुलिस को दी गई, पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है अपने शौक के लिए यह मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे.



मामले में क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?


थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार 30 जून शुक्रवार को थाना क्षेत्र में बने हुए ट्रेजर आइलैंड मॉल के यहां से 20 वर्षीय प्रियांशी पिता दीपक दुबे निवासी वल्लभनगर पैदल अपने घर की ओर जा रही थी तभी बाइक पर आए दो बदमाश जिसमें एक नाबालिक और दूसरे का नाम भोला उर्फ चेतन निवासी शिप्रा बताया जा रहा है उसने मोबाइल छीना.


आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भागते नजर आया जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जब छात्रा का मोबाइल छीना तो छात्रा नीचे गिर पड़ी जो वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वहीं छात्र इस घटना में गंभीर घायल नहीं हुई नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.


हो सकता था हादसा


सीसीटीवी में नजर आ रही युवती सड़क पर पैदल थी. वहीं पीछे से बाइक सवार बदमाश ने जोर से युवती के फोन को छीनने का प्रयास किया. युवती ने बदमाश से फोन को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सकी. इधर वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवती ने कैंसे फोन को आरोपी के पंजे से बचाने की कोशिश की. इस कोशिश में वह युवती नीचे भी गिर पड़ी. गनीमत रही कि युवती सिर के बल नही गिरी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.


इसे भी पढ़ें: MP Politics: 'कमलनाथ इस अभद्रता के लिए पीएम मोदी और जनता दोनों से मांफी मांगें, क्यों भड़के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा?