Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आने वाले गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसे लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, गांधी नगर की बोहरा कॉलोनी में एक वकील के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. अब उसी वकील ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर अपना पक्ष रखा है. उसने बताया है कि शिकायत दर्ज कराने वाली महिला चाहती है कि वो अपना मकान बेचकर कहीं ओर रहने चले जाएं ताकि बाद में वह मकान खरीदकर अपने पशुपालन का कारोबार आगे बढ़ा सके. वहीं, छेड़छाड़ के आरोपी वकील ने मीडिया से बात कर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को तथ्यात्मक तौर पर झूठा बताया है.


दरअसल, गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले आफताब पठान नाम के एक एडवोकेट पर हाल ही में छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में एडवोकेट आफताब ने तथ्यों के आधार पर महिला पर आरोप लगाए हैं और खुद पर दर्ज हुए केस को झूठा बताया है.


यह भी पढ़ें: Bhopal: आदिवासियों की आस्था का केंद्र है 'गिन्नौरगढ़ किला', सरकार ने क्यों कर रखा है ताले में बंद? कांग्रेस ने उठाया सवाल


बता दें कि हाल ही में एडवोकेट आफताब पठान पर इंदौर के गांधी नगर थाने पर छेड़छाड़ सहित शादी को लेकर दबाव बनाने का आरोप एक महिला ने लगाया है, जो एडवोकेट के गृह क्षेत्र में ही रहती है. बताया जा रहा है कि आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाए हैं कि आफताब ने उसे हाथ पकड़कर जान से मारने की धमकी दी और शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने महिला के साथ थाने पहुंचकर वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं, अब इस मामले में वकील आफताब खान ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि महिला उसे उस क्षेत्र में रहने नहीं देना चाहती और आए दिन उनके परिवार से विवाद करती है. 


महिला के हिंसा का वीडियो भी किया वायरल
आफताब का कहना है कि महिला का पशुपालन का कारोबार है और वह चाहती है कि हम मकान बेचकर कहीं और रहने चले जाएं ताकि वो उनका मकान खरीद सके. एडवोकेट ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला जाति और मजहब के नाम पर आए दिन विवाद करती है. वहीं, शादीशुदा महिला बिना सोचे समझे विवाद को हिंदू मुस्लिम का मोड़ देकर दबाव बना रही है. ऐसे में वकील ने पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की है. वकील ने महिला के विवाद करने और अपशब्द इस्तेमाल करने का ऑडियो भी प्रेस के सामने रखा है. पूरे मामले में इंदौर बार एसोसिएशन भी उनके साथ खड़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठा, यह सबकुछ पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा.