Indore News: इंदौर में शनिवार को दिनदहाड़े नाबालिग बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की गई. अपहरणकर्ताओं के चंगुल में आई बच्ची ने भागकर जान बचाई. पीड़ित बच्ची ने थाने पहुंचकर खुद के अपहरण की कहानी बयान की. पुलिस ने मामला संदिग्ध मानकर अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना विजय नगर इलाके में रैडिसन होटल के पास की है. ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने 11 वर्षीय बच्ची को जबरदस्ती खींचकर रिक्शा में बैठाया और ड्राइवर तेज गति से रिक्शा चलाने लगा. रास्ते में बच्ची मौका पाकर भाग निकली और मंदिर पहुंचकर पुजारी को घटनाक्रम बताया. पुजारी ने बच्ची की बात सुनकर परिजनों को सूचना दी और विजय नगर थाने शिकायत दर्ज कराने बच्ची के साथ आ गए.


अपहरण की कहानी को सुलझाने में जुटी पुलिस


कालका मंदिर के पुजारी राहुल यादव का कहना था कि पीड़िता घबराई हुई मंदिर आई थी. पीछे पीछे रिक्शा चालक और उसका साथी भी आया था. बच्ची ने टाइम पूछने की बात का खंडन किया. उसने कहा कि दोनों रिक्शा में जबरन बैठाकर ले जा रहे थे. बच्ची रोजाना समय से स्कूल जाती है. विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बालिका के माता-पिता ड्यूटी पर गए थे. घर से स्कूल के लिए निकली बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की गई.


Jabalpur: मेखला रिसोर्ट हत्याकांड के आरोपी पर फूटा वकीलों का गुस्सा, कोर्ट ले जाते वक्त कर दी पिटाई


समय और स्थान का CCTV से हो रहा है मिलान


लड़की ने बताया कि उसके विरोध करने पर रिक्शा चालक और उसके साथी ने धमकाया. कुछ देर बाद पीछे बैठा व्यक्ति विजय नगर चौराहे पर उतर कर एक गुमटी तक गया. मौके का फायदा उठाकर बच्ची भागी और हांफते-हांफते चौराहे के पास स्थित कालका मंदिर पहुंची. बच्ची का बताया समय और स्थान का मिलान सीसीटीवी फुटेज से किया जा रहा है. पुलिस को अगवा करने की घटना का कोई फुटेज कैमरे में दिखाई नहीं दिया. घटना की सत्यता पर विश्वास करना पुलिस को मुश्किल लग रहा है. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का शिकायती आवेदन ले लिया है और अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.