Indore: ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारी ने ही किया जेवर पर हाथ साफ, CCTV में हुआ कैद, घटना के बाद से फरार
Indore Crime News: इंदौर में पंजाब ज्वेलर्स नामक शोरूम में एक कमर्चारी ने ही जेवर पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ज्वेलर्स के शोरूम से चोरी होने का मामला सामने आया है. शोरूम के कर्मचारी ने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद तुकोगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी कर्मचारी अभी फरार बताया जा रहा है.
इंदौर के महात्मा गांधी रोड इलाके में स्थित पंजाब ज्वेलर्स नामक शोरूम में सोने का जेवर चोरी हो गए. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले सबूत के आधार पर शोरूम के कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रतिष्ठान में चोरी होने की शिकायत मैनेजर ने दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.
इंदौर के पंजाब ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने ही दिखाई हाथ की सफाई, सीसीटीवी सामने आया @abplive @ABPNews pic.twitter.com/FTJP1Th6Y5
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) October 14, 2024 [/tw]
आरोपी कर्मचारी घटना के बाद से फरार
जब पुलिस ने पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु जैन के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो इसमें सेक्शन इंचार्ज प्रदीप कटारा पिता दौलत राम कटारा निवासी भरतपुर, राजस्थान की गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी. इसके बाद उस पर लगातार नजर रखी गई. इस दौरान कैमरे में प्रदीप कटारा की चोरी कैद हो गई. वह सोने के आठ मंगलसूत्र अपने कपड़ों में छिपता हुआ कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि घटना के बाद से ही प्रदीप शोरूम पर नहीं पहुंचा. उसे इस बात का अंदाजा लग गया था कि उसकी चोरी पकड़ी गई है. इसी के चलते वह फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
25 ग्राम सोना काम होने से शुरू हुआ शक
ज्वेलर्स संचालकों द्वारा हाईटेक टेक्नोलॉजी से ज्वेलरी का वजन हमेशा चेक किया जाता है. जब पंजाब ज्वेलर्स की दुकान से 25 ग्राम सोने का आभूषण कम निकले तो खलबली मच गई. इसके बाद सभी कैमरों को बारीकी से देखा गया. जिसमें प्रदीप कटारा चोरी करते हुए दिखाई दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे सोने के आभूषण भी जप्त किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: भोपाल में 3 मंजिला बिल्डिंग में भड़की आग, 9 लोग फंसे, ऐसे किया गया रेस्क्यू