MP Crime News: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि पुलिस थाने के करीब ही, बीच चौराहे पर कुछ लोगों द्वारा दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी गई. दरअसल इंदौर के रामबाग चौराहे पर रविवार शाम लंबा जाम लगा हुआ था और बीच में दो युवकों की जमकर पिटाई की जा रही थी. इसे रोकने वाला कोई भी नहीं था क्योंकि पिटाई करने वाले इतने उग्र थे कि जो बीच-बचाव करने जा रहा था वह उस पर भी हावी हो रहे थे. वहीं किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाया गया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मारपीट के बाद आरोपी फरार


वहीं पीड़ित युवक शुभम पंवार ने बताया कि वह अपने साथी उज्ज्वल प्रसाद के साथ जेल रोड से कुछ सामान लेकर अपने घर बाणगंगा जा रहे थे. उसी समय अचानक एक बाइक पर तीन युवक आए और गाली-गलोच करने लगे. इसके बाद एक और अन्य गाड़ी से तीन लोग आए और मारपीट करने लग गए. उन्होंने बताया कि कुछ भी विवाद नहीं था, आरोपी जानबुझ के गाड़ी उनकी गाड़ी से भिड़ा कर करीब आधा घंटा मारपीट कर मौके से भाग खड़े हुए. पीड़ित ने इसकी शिकायत एमजी रोड पुलिस को की. पीड़ित युवकों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दोनो युवकों का पुलिस द्वारा मेडिकल कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी.


बता दें आज ही इंदौर में दिनदहाड़े नाबालिग बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की गई थी. पीड़ित बच्ची ने थाने पहुंचकर खुद के अपहरण की कहानी बतायी. ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने 11 वर्षीय बच्ची को जबरदस्ती खींचकर रिक्शा में बैठाया और ड्राइवर तेज गति से रिक्शा चलाने लगा. पुलिस ने मामला संदिग्ध मानकर अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी.


ये भी पढ़ेंः Shahdol Crime: 14 साल की स्टूडेंट से प्यार का नाटक कर टीचर ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर उतारा मौत के घाट