Indore News: पति की करतूतों का पर्दाफाश करने के लिए महिला ने बनाई अनजान लड़की की फेक आईडी, सबूत इकट्ठा कर पुलिस से मांगी मदद
Indore Police: इंदौर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने का शौकीन है.
MP News: इंदौर की एक महिला ने अपने पति की करतूतों का पता कराने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उसकी पोल खुलने के बाद पुलिस में शिकायत की. दरअसल, हर रविवार को इंदौर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई होती है. इस दौरान एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर यहां पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति एयरपोर्ट एविएशन विभाग में काम करता है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने का शौकीन है.
तीन साल पहले छोड़ चुका है पति
पीड़िता ने बताया कि उसका पति फिलहाल नागपुर में एयरपोर्ट एविएशन में कार्यरत है और उसे 3 साल पहले ही छोड़कर चला गया था. इसके अलावा, महिला ने पति पर आरोप लगाया कि उसके बच्चे को अलग रखा जाता है और उससे मिलने भी नहीं दिया जाता. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति ने गलत दवा खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया. इस मामले में पीड़िता तीन साल पहले केस दर्ज करावा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक अनजान लड़की बनकर अपने पति से बात की और उसकी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अश्लील कमेंट किए. यही नहीं, कई अपने अश्लील वीडियो बनाकर भी उसे सेंड किए. इस बात के सबूत पीड़ित महिला ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, पीड़िता ने यह भी बताया की उसका पति उससे 18 साल बड़ा है और उसके कई महिलाओं के साथ संबंध भी हैं. इस बात के सबूत इकट्ठा करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर अनजान लड़की बनकर एक फेक आईडी बनाई और उससे बातचीत शुरू की. महिला का आरोप है कि शुरुआत में ही उसके पति ने उससे अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए और अश्लील वीडियो भी भेजे. इस मामले में पुलिस ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज की है. पूरे मामले को लेकर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार हिंगणकर ने डीसीपी अमित तोलानी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.