Indore Murder Case: नए साल की रात मामूली कहासुनी में हुई थी छात्र की हत्या, 6 आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल
Indore Murder on New Year: पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी चिराग गोपने का क्रिमिनल बैकग्राउंड है. गोपने जब नाबालिग था, तबसे अपराध में शामिल रहा है. उसके खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज है.
![Indore Murder Case: नए साल की रात मामूली कहासुनी में हुई थी छात्र की हत्या, 6 आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल Indore Crime on New Year Student Murder 6 accused arrested 3 of them minors ANN Indore Murder Case: नए साल की रात मामूली कहासुनी में हुई थी छात्र की हत्या, 6 आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/a20a42695c236ce2289ce5e591a489e01672666468942211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Crime News: नए साल की रात बाइक हटाने के विवाद में हुए हत्याकांड का इंदौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को वारदात के 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. घटना भंवर कुआं थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी की है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात 22 वर्षीय युवक आयुष मोटर साइकिल से दो अन्य साथियों के साथ चाय पीने जा रहा था.
इंद्रपुरी के सर्विस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण आयुष की बाइक नशे में जा रहे युवकों से टकरा गई. मामूली टक्कर के बाद हुई कहासुनी ने विवाद का रूप अख्तियार कर लिया. 6 युवकों ने बाइक नीचे गिराने के बाद आयुष पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में आशीष की मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
बाइक हटाने के विवाद में हत्याकांड
फुटेज में बदमाश बाइक का पीछा कर आशीष को रोकते हैं और कहासुनी के बाद चाकू से हमला कर देते हैं. डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि बाइक हटाने के विवाद में आयुष की बदमाशों ने चाकू से दो वार कर हत्या कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए भंवर कुआं पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल हैं. मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला मृतक आशीष इंदौर में पढ़ाई के लिए आया हुआ था.
6 आरोपियों में 3 नाबालिग हैं शामिल
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी चिराग गोपने आपराधिक प्रवृत्ति का है. गोपने नाबालिग अवस्था से अपराध में शामिल रहा है. उसके खिलाफ रेप केस का भी मामला है. दो आरोपी कैफे पर काम करते हैं. तीन नाबालिग फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. आरोपियों के नाम निलेश खेंडे निवासी आस्था पैलेस, चिराग गोपने निवासी सूर्यदेव नगर और विवेक चौहान है. नाबालिग सुदामानगर, बैंक कॉलोनी और रेवेन्यू कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि नाबालिग आयुष के पीछे दौड़ा था और उसने ही आयुष की कॉलर भी पकड़ी थी. इसी दौरान चिराग ने चाकू से वार किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)