Indore Crime: इंदौर में चोरी का खुलासा आपको चौंका देगा. दोस्तों ने दोस्त के घर पर ही लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला. सैंकड़ों कैमरे खंगालने के बाद और दोस्तों की मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कब्जे से रुपये समेत लैपटॉप भी बरामद किया है. उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद का निवासी छात्र शुभम राय 3 साल से इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र की अंबिकापुरी कॉलोनी में किराये पर रह कर एमबीए और अन्य परीक्षाओं की पढाई कर रहा है. फरियादी शुभम इंदौर में मकान खरीदना चाहता था.


यूपी के दोस्त से इंदौर के दोस्तों ने की दगाबाजी 


मकान खरीदने के लिए शुभम ने घर से करीब 10 लाख रुपये एडवांस देने के लिये लेकर आया और भंवरकुआ क्षेत्र स्थित घर में रख दिया. शुभम राय ने नए मकान खरीदने की मंशा और एडवांस राशि का जिक्र दोस्त सौरभ मीणा, वरुण वैद्य और आदित्य से किया. रकम की जानकारी मिलने से दोस्तों के मन में दगाबाजी आ गई और धोखेबाज दोस्तों ने दोस्त को दगा देकर 10 लाख रु उड़ाने की योजना बनाई. 24 जनवरी की शाम योजना के मुताबिक शुभम राय को दोस्त सौरभ मीणा और वरुण वैद्य इंदौर से सटे महू की तरफ ले गए. सभी की रात 10 बजे वापसी होने पर घर के कमरे का दरवाजा खुला और सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला. सूटकेस में रखा करीब 10 लाख नगदी भी गायब पाया गया.


घर खरीदने के लिए रखे लाखों रुपए को उड़ाया


दूसरे बैग में रखे लैपटॉप और मोबाइल फोन समेत तथा कुछ कागजात भी नहीं मिले. फरियादी शुभम ने थाना भंवरकुआं थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल से लेकर आसपास के कई किलोमीटर दूर तक के करीब 700 सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल डाला. बदमाशों के रूट को ट्रैक करने पर पता चला कि पिपलियाहाना बायपास से महालक्ष्मी नगर तरफ आरोपियों का जाना पाया गया. रियादी से पूछताछ करने पर पता चला कि रकम की दोस्तों को जानकारी थी. दोस्तों के मोबाइल सीडीआर का विश्लेषण किया गया. घटनास्थल से बदमाशों की कड़ियां जुडने लगीं. पुलिस ने फरियादी के दोस्त बदमाश सौरभ मीणा और वरुण वैद्य को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने चोरी की पूरी दास्तां बयान कर दी.


Punjab Election 2022: BJP ने Navjot Singh Sidhu के खिलाफ IAS अधिकारी रहे जगमोहन सिंह को बनाया उम्मीदवार


Schools Reopening News: कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद इन राज्यों ने स्कूल खोलने का किया एलान, एक क्लिक में जानें डिटेल


उन्होंने बताया कि दो दोस्त पार्टी के बहाने शुभम को बाहर ले जाना था और बाकी दो दोस्त आदित्य जादौन और दिनेश राजौरिया योजना के मुताबिक बनी चाभी से कमरा खोलकर नगद राशि चुरा ले जाएंगे. उप पुलिस आयुक्त जोन-4 राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई और चुराई गई राशि में से 9 लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस अब चारों आरोपियों से आगे की जानकारी हासिल कर रही है.