Indore Crime: इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, रात में महिला मित्र के यहां रुका था फिर सुबह...
MP Crime: मृतक रवि रीवा निवासी था और अपने भाई बहनों के साथ इंदौर में पिछले 15 सालों से रह रहा था. भाई के साथ रियल स्टेट का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंदौर में एक रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध मौत होने के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई. मामला आजाद नगर क्षेत्र का है. आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय रवि मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण पता लग सके. आपको बता दें रियल एस्टेट कारोबारी अपनी महिला मित्र के साथ इस क्षेत्र में यहां रुका था. बाथरूम से निकलने के बाद उसके हाथ पैर अकड़ गए और उसने पानी मांगा. वही थोड़ी देर बाद उसे घबराहट हुई और इसके बाद उसे एंबुलेंस की सहायता से एमवाय अस्पताल तक भेजा गया.
बताया जा रहा है कि रवि नामक यह व्यक्ति रीवा निवासी था और अपने भाई बहनों के साथ इंदौर में पिछले 15 सालों से रह रहा था. पुलिस ने बताया कि रवि ने रात को नॉनवेज और मैगी भी खाई थी. इधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार कर रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में एक रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि वह अपनी महिला मित्र के यहां रुका था रात में जैसे ही उसकी तबीयत बिगड़ी महिला उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला आजाद नगर का है थाना आजाद नगर पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय रवि मिश्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ताकि मौत के कारण का पता चल सके.
रवि अरविंदो अस्पताल के पास रहता और भाई के साथ रियल स्टेट का काम करता था. रवि एक महिला मित्र के यहाँ रात को उसके घर आया था जहां बाथरूम से निकलने के बाद उसके हाथ पैर अकड़ गए फिर उसने पानी मांगा फिर उसे घबराहट हुई इसके बाद महिला मित्र ने एंबुलेंस को फोन कर उसे एम वाय हॉस्पिटल लेकर पहुंची. रवि मूल रूप से रीवा का रहने वाला है. रवि 15 साल से भाई और बहन के साथ रहता था बताया जा रहा है कि रवि ने रात को शराब पी थी वहीं नॉनवेज और मैगी खाई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की तफतीश आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Awas Yojana: सीएम शिवराज आज देंगे 'लाडली बहनों' को आवास योजना की सौगात, जानें कैसे और किनको मिलेगा लाभ?