Indore Crime: इंदौर में तलवार से दुकानदार पर हमला, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
इंदौर में लूट की नीयत से दुकानदार पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी की है. लिस्टेड बदमाश की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Indore Crime News: इंदौर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराध में कमी नहीं आ रही है. अपराधियों के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरे बाजार तलवार लेकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है. लूट की नीयत से दुकानदार पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के प्रदेश की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी की है. वीडियो में बेखौफ लिस्टेड बदमाश की करतूत को देखा जा सकता है.
बेखौफ बदमाश की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद
बदमाश लूट की नीयत से चाय की दुकान में दाखिल होता है और तलवार से संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो जाता है. बदमाश की करतूत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जाने से पहले बदमाश दुकान को तहस नहस कर देता है. एसपी रुबीना मेजवानी ने बताया कि बदमाश पहले भी कई बार मंडी परिसर में वारदात को अंजाम दे चुका है. राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र निवासी बदमाश लखन तंवर जेल की हवा खा चुका है.
यह है इंदौर कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बावजूद बदमाशो के होशले बुलंद, कुख्यात अपराधी लखन तंवर सांची प्वाइंट पर लूट की नीयत से तलवार से करते हुए वार #indorepolice #abplive #abpnews #apradh pic.twitter.com/LeStewieOm
— firoz khan (@firozkhan911) August 30, 2022
लूट की नीयत से चाय दुकानदार पर जानलेवा हमला
2020 में भी आरोपी ने चाय स्टॉल को चाकू की नोक पर लूट करने की कोशिश की थी. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. सोमवार की रात आरोपी ने एक बार फिर दुकान मालिक से शराब के पैसे की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने के कारण आरोपी ने रोहित पर तलवार से हमला कर दिया. गनीमत रहा कि रोहित हमले में बाल बाल बच गया. आरोपी ने ताबड़तोड़ तलवार से हमला कर दुकान को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.