Indore Crime: इंदौर में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार नए-नए जतन कर रही है. लेकिन तमाम कवायद के बावजूद इंदौर अपराध मुक्त नहीं हो पा रहा है. गुरुवार शाम भोपाल और इंदौर में कमिश्नरी व्यवस्था लागू की घोषणा करते ही इंदौर दो हत्याओं से सिहर उठा. पहला मामला खुडैल थाना क्षेत्र के ग्राम तील्लोर खुर्द गांव का है जहां पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति का ससुर से विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पति मुकेश ने ससुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. दूसरा मामला शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है जहां गौतम पूरा कॉलोनी के आकाश नामक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई.


कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही पुलिस के सामने चुनौती


मृतक आकाश मराठा पर कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. घटना के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश मान रही है और हत्याकांड की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मृतक आकाश मराठा पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. हो सकता है पुरानी रंजिश में आकाश की हत्या की गई हो. गौरतलब है कि इंदौर पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए नई पहल शुरू की है. हाल ही में जेल से छूटे आरोपियों को थानों में बुलाकर अपराध ना करने की शपथ दिलाई जा रही है. कमिश्नरी सिस्टम के माध्यम से शहर के अपराधों पर अंकुश लगाने की कवायद की गई है लेकिन अपराध पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है.


Watch: 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा', देश के पहले CDS के आखिरी सफर पर बोले लोग


Delhi-NCR Pollution: SC ने वायु गुणवत्ता में ‘हल्के’ सुधार पर लिया संज्ञान, पाबंदियों में छूट तय करने की दी अनुमति