Indore Crime: इंदौर में महिला सरपंच पर हेराफेरी के जरिए करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन से कमाई करने का आरोप लगा है. प्रशासन ने महिला सरपंच और सरपंच पति समेत तीन लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है. लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पट्टे बांट अवैध तरीके से धन अर्जित करने का मामला हातोद तहसील के अलवासा गांव का है. आरोप है कि महिला सरपंच और पति ने शासकीय भूमि को आबादी भूमि घोषित कराए बिना हेराफेरी की. धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद बाणगंगा थाने में नायाब तहसीलदार जयेशप्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है. 


महिला सरपंच ने हेराफेरी कर बांट दिए सरकारी जमीन के पट्टे


पटवारी की तरफ से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण की रिपोर्ट पेश की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार पूरण अंबाराम की तरफ से शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण किया जा रहा था. अतिक्रमणकारी ने बताया कि सरपंच और पति ने दो साल पहले शासकीय भूमि के पट्टे जारी किए थे. पटवारी ने रिपोर्ट और पंचनामा के आधार पर तहसील न्यायालय में मामला दर्ज कराया. इस पर तहसीलदार के जरिए बेदखली का आदेश जारी किया गया और अतिक्रमण तोड़ा गया. इसके बाद इसी शासकीय जमीन पर रह रहे अन्य लोगों से दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने भी सरपंच और उसके पति की तरफ से दिए गए पट्टे के दस्तावेज पेश किए.


प्रशासन की रिपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज


दस्तावेजों की अलग से जांच के लिए तहसीलदार ने सरपंच को नोटिस जारी किया. जवाब में पंचायत सचिव ने लिखा कि सरपंच की तरफ से जारी पट्टे का लेखा-जोखा ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं है और ना ही ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर इसे आबादी भूमि घोषित किया गया है. शासकीय भूमि को आबादी भूमि घोषित कराने की प्रक्रिया का पालन किए बिना सरपंच ने पट्टे जारी किए हैं और ये उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. तहसीलदार ने शासकीय भूमि की हेराफेरी और शासन की अमानत का गबन मानते हुए सरपंच कुंताबाई और उसके पति के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-420, 465, 467, 409, 468, 471 और अमृतलाल समेत एक अन्य के खिलाफ धरा 120बी सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कराया. बाणगंगा थाना के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.


Corona Cases In Delhi: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 20,718 केस दर्ज, 30 लोगों की गई जान


Srinagar के संवदनशील इलाके से ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऐसे जाल बिछाकर पकड़ा