Indore Encounter: इंदौर में पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
MP News: इंदौर में पुलिस और बदमाश आमने सामने हो गये. पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला.
MP News: इंदौर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात शूटर को पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान वसीम उर्फ शाकिर के रूप में हुई है. वसीम पर दो दिन पहले आजाद नगर क्षेत्र में मोइन नामक युवक की हत्या का आरोप है.
सूचना के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी. स्कीम 140 में शूटर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वसीम घायल हो गया. पुलिस की गोली वसीम के पैर में लगी. गोलीबारी के बीच दूसरे बदमाश ने मौके से भागने की कोशिश की.
पुलिस ने बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया. घायल स्थिति में बदमाश वसीम को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया. दूसरे बमदाश की पहचान अमन शाह के रूप में हुई है. डीसीपी विनोद मीणा ने कहा कि एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा, एडिशनल सीपी आशीष पटेल के साथ आजाद नगर थाना प्रभारी और पुलिस टीम आरोपियों की घेराबंदी करने के लिए गई थी. स्कीम 140 में पुलिस की घेराबंदी को देखकर आरोपी भागने लगे.
इंदौर में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने आवाज लगाकर आरोपियों को रुकने के लिए कहा. बमदाशों ने रुकने के बजाय पुलिस की गाड़ी पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला. एक गोली शूटर वसीम के पैर में लगने के बाद मौके पर गिर गया.
रुकने के बजाय पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग
दूसरे बदमाश अमन शाह को पुलिस ने गाड़ी से कूदकर भागने के दौरान पकड़ लिया. घटना के बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से वसीम को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि टोकन मनी लेकर आजाद नगर थाना क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने बीती रात शॉर्ट एनकाउंटर के बाद बदमाशों को पकड़ लिया.