MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों की मजबूरी का बेजा फायदा उठाकर लाखों रुपए की चीटिंग का काम बेरोकटोक जारी है. धोखेबाज इस तरह घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में इंदौर साइबर पुलिस ने सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड सहित छह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आठ आरोपियों में से दो अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.


MNC में काम दिलाने में नाम ले लिए 25 लाख 
दरअसल, इंदौर साइबर सेल पुलिस के पास पीड़ित इंजीनियर ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित इंजीनियन ने बताया कि कुछ सायबर ठगों ने नौकरी डॉट कॉम पर सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर की पोस्ट पर नियुक्त करवाने का वादा किया था. इसकी आड़ में ठग अलग-अलग तरीकों से फीस के नाम पर 25 लाख रुपये से अधिक की राशि लेकर चंपत हैं. इस मामले में इंदौर सायबर सेल के निरीक्षक रायसुमेर तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. 


जॉब के नाम पर ऐसे करते हैं ठगी 
आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देने पर पता चला कि उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर के जरिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना पर अमल करते हुए इंदौर साइबर सेल टीम ने मुख्य आरोपी अंकित वर्मा, नीरज वर्मा, फैज अहमद, सहित दो महिलाएं और अन्य एक आरोपी गिरफ्त में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विदेश में आकर्षक पैकेज देने और जॉब दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए अपने खातों में जमा करवा लेते है.


इस कॉल सेंटर में कई लड़के लड़कियां काम करते हैं. कॉल करते समय लोग अपना नाम राहुल वर्मा, राहुल शर्मा, अविनाश व अन्य नामों का उपयोग करते है.जो लोग जॉब या इंश्योरेंस के लिए राजी हो जाते हैं उन लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर फर्जी खातों में पैसा डलवाकर लाखो रुपए ऐंठ लेते है.


दो की तलाश जारी 
इंदौर साइबर सेल पुलिस ने आठ लोगों को इस फर्जी फ्रॉड के खेल में आरोपी बनाया है. इनमें से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें:  Madhya Pradesh Politics: गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश पर टिकी हैं सपा के निगाहें, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा