Indore Cyber Fraud With Private Teacher: इंदौर में एक प्राइवेट टीचर को साइबर ठग ने पार्ट टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट प्रॉफिट के नाम पर 1.60 लाख रुपये का चूना लगा दिया. एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्राइवेट टीचर जयकुमार पाटीदार ने राजेंद्र नगर थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें पार्ट टाइम जॉब के लिए लिंक था.

उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल में उनसे ऑनलाइन टास्क करने को कहा गया, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन 4 हजार रुपये और 40% लाभ कमाने को कहा गया. बाद में उनसे 25 हजार रुपये मांगे गए. उन्होंने बार-बार पैसे भेजे, जो कुल 1.6 लाख रुपये हो गए. जब शिकायतकर्ता ने फोन करने वाले से पैसे वापस मांगे, तो उसने कहा कि उसे 15 हजार रुपये देने होंगे, क्योंकि उसका अकाउंट फ्रीज हो चुका है.

साइबर जालसाज ने शिक्षक बताकर ठगा
इधर एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि गोपाल सितोलिया नामक एक ठेकेदार ने तेजाजी नगर थाने में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने उसे पहचानने के लिए कहा. शिकायतकर्ता को लगा कि वह उसके गांव का शिक्षक है, क्योंकि उसकी आवाज भी वैसी ही थी.

खाते से कट गए 15 हजार रुपये
कॉल करने वाले ने उसे बताया कि वह किसी से 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर रहा है, क्योंकि उसके खाते का सर्वर डाउन हो गया है. शिकायतकर्ता को एक मैसेज मिला, जिसमें उसके खाते में 15 हजार रुपये जमा होने का लिंक था. उसने लिंक पर क्लिक किया और उसके खाते से 15 हजार रुपये कट गए. बाद में, कॉल करने वाले ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है.


ये भी पढ़ें: MP में निवेश बढ़ाने की कवायद तेज, मुंबई में इन्वेस्टर्स से मिले CM यादव, जानें क्या कहा?