Indore: दबंगों ने दलित परिवारों पर किया हमला, समाज ने ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की कही बात
Indore News: महू क्षेत्र के दतोदा गांव में कुछ दिन पहले क्षेत्र के दबंग परिवारों ने गांव के 9 लोगों पर हथियारों से हमला कर दिया था. दलित परिवार मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
Madhya Pradesh Dabangs Attacked Dalit Families: इंदौर (Indore) के महू (Mhow) तहसील के दतोदा गांव में कुछ दिनों पहले दबंगों ने दलित परिवारों पर जानलेवा हमला किया था. इसी मामले में पीड़ित परिवार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. पीड़ित परिवार ने एडीएम पवन जैन को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, ज्ञापन लेने के बाद एडीएम पवन जैन ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पीड़ितों को मुआवजे की राशि को लेकर अधिकारियों के निर्णय के बाद फैसला लिया जाएगा. इस दौरान अनुसूचित जाति बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने विरोध स्वरूप आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.
9 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
मामला इंदौर के तहसील महू क्षेत्र के दतोदा गांव का है. जहां कुछ दिन पूर्व मामूली विवाद में क्षेत्र के दबंग परिवारों ने दतोदा गांव के 9 लोगों पर हथियारों से हमला कर दिया था जिसमें 9 लोग गंभीर घायल हो गए थे. मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि, दबंगों के प्रभाव के चलते पीड़ित ग्रामीणों पर ही एफआईआर दर्ज हो गई थी.
इंसाफ की गुहार
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जाति बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कमिश्नर कार्यालय पर आवेदन दिया था. जिसके बाद भी इस पूरे मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से नाराज मनोज परमार पीड़ित परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई.
चुनाव का करेंगे बहिष्कार
दलितों पर हुए अत्याचार और हमले से नाराज बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार का कहना है कि अगर जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में ग्रामीण पंचायत चुनाव में बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी को वोट नहीं डालेंगे.
ये भी पढ़ें:
Sagar News: राजनीतिक चर्चाओं से आजिज आकर दर्जी ने अपनी दुकान पर लगवाया पोस्टर, लोगों से की यह अपील
Sagar News: राजनीतिक चर्चाओं से आजिज आकर दर्जी ने अपनी दुकान पर लगवाया पोस्टर, लोगों से की यह अपील