DAVV Indore: नॉन सीईटी काउंसलिंग का पहला चरण खत्म, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी यूजी कोर्सेस की 70 फीसदी से ज्यादा सीटें फुल
Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से संचालित नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन को लेकर नॉन सीईटी काउंसलिंग का पहला चरण खत्म हो गया है.
Davv Indore Admission Update: इंदौर (Indore) के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) के विभिन्न विभागों से संचालित नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन को लेकर नॉन सीईटी काउंसलिंग का पहला चरण खत्म हो गया है. ज्यादातर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट और पीजी यूजी पाठ्यक्रम में 70 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं. अब शेष बची सीटों पर विभाग सीधे एडमिशन कर सकेंगे. डीएवीवी के कई विभागों में ऐसे कोर्सेस संचालित हैं जो नॉन सीईटी श्रेणी के हैं.
यूजी, पीजी के अलावा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा सहित 80 पाठ्यक्रमों में यहां कुल 3036 सीटें हैं. डीएवीवी ने एडमिशन प्रक्रिया के तहत 45 दिन रजिस्ट्रेशन किए. इसमें केवल दो हजार आवेदन ही मिले. डीएवीवी ने 20 से 30 जून के बीच काउंसलिंग का पहला चरण रखा. इसमें 70 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं. वहीं अब डीएवीवी ने खाली बची सीटों के लिए विभागों को प्रक्रिया पूरी करने के अधिकार दे दिए हैं. 80 पाठ्यक्रमों में करीब एक हजार सीटें खाली हैं. इन्हें भरने के लिए विभाग अपने स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा.
एमएससी में भर चुकी हैं 85 फीसदी सीटें
बता दें कि बीए योग साइंस, बीफार्मा, बीपीईएस, बीएसडब्ल्यू, एमए और एमएससी में 85 फीसदी सीटें भर चुकी हैं. इसके अलावा एमबीए एक्जीक्यूटिव, एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, रूरल मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कुछ सीटें शेष हैं. फिलहाल खाली सीटों के लिए आईईटी, आईएमएस, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स, बायोकेमेस्ट्री और फिजिकल एजुकेशन सहित अन्य विभागों ने शेष बची सीटों के लिए डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन विभागों ने विद्यार्थियों से एप्लीकेशन इनवाइट किए हैं. विभागीय स्तर पर आठ जुलाई तक काउंसलिंग होगी और डायरेक्ट एडमिशन दे दिए जाएंगे. सभी विभागों ने अपने यहां होने वाली सीएलसी के बारे में वेबसाइट पर जानकारी दी है.
जारी किया बीकॉम, बीए सेकंड ईयर का टाइम टेबल
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पहली बार बीकॉम, बीए सेकंड ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. डीएवीवी ने करीब ढाई महीने की देरी से गुरुवार को सेकंड ईयर का टाइम टेबल जारी किया, लेकिन हड़बड़ी में एक ही दिन में दो ग्रुप के पेपर रख दिए. जब छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई तो डीएवीवी ने बीकॉम और बीए सेकंड ईयर दोनों का संशोधित टाइम टेबल जारी किया है.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होने वाली बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य यूजी सेकंड ईयर की परीक्षाएं करीब ढाई महीने लेट हो चुकी हैं. ये अप्रैल में होनी थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से परीक्षा स्कीम काफी देरी से प्राप्त हुई और इस कारण देरी हुई है. इस देरी के चलते बच्चों को तृतीय वर्ष में एडमिशन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा. डीएवीवी ने करीब ढाई महीने की देरी से गुरुवार को बीकॉम, बीए द्वितीय वर्ष का टाइम टेबल जारी किया.
बीए सेकंड ईयर की परीक्षा 15 जुलाई से 9 अगस्त तक और बीकॉम सेकंड ईयर की परीक्षा 11 से 28 जुलाई तक होंगी. जल्दबाजी में जारी किए टाइम टेबल में डीएवीवी ने एक ही दिन में दो पेपर रख दिए. अब विश्वविद्यालय प्रबंधन को टाइम टेबल में संशोधन करना पड़ा है.