MP Dengue Case: इंदौर के समीप बेटमा के गांव उत्तरसी में बीते 3 दिनों से 35 से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि इसकी संख्या और अधिक हो सकती है. दरअसल मौसम में आए बदलाव के चलते एक बार फिर बुखार, उल्टी, शरीर में दर्द के लक्षण के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इंदौर के समीप बेटमा गांव में नई बीमारी फैलने से 10 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया. 02 गंभीर मरीजों को इंदौर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है.


जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार अचानक एक साथ करीब 35 मरीजों के बीमार होने के खबर मिली. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेटमा गांव में टीम भेजकर वहां के लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं जांच के दौरान कुछ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले. वहीं गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की चंबल नदी में धार की एक कंपनी का केमिकल मिल रहा है. जिससे आसपास के जल स्त्रोत में केमिकल भी मिल रहा है, कहीं ना कहीं पानी के चलते ही लोग बीमार हो रहे हैं. विभाग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह बीमारी पानी के कारण फैल रही है या डेंगू बीमारी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं.


स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क


मलेरिया विभाग के अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि अभी तक इंदौर में डेंगू के 193 केस दर्ज हुए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में कम रहे हैं. इस बार अच्छी बात है कि अभी तक मलेरिया के 6 केस मिले हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू वायरस बीमारी है, यह मौसम वायरस के लिए उपयुक्त रहता है इसलिए इस समय मामले बढ़ते हैं.


मलेरिया और डेंगू विभाग की 12 टीमें लगातार शहर में सर्वे कर रही है. जहां भी डेंगू के केस सामने आते हैं, वहां उस मोहल्ले वार्ड में जाकर सर्वे किया जाता है. यदि टीम को लारवा मिलता है तो तुरंत लारवा नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है, इस दौरान नगर निगम की भी सहायता ली जाती है. बता दें करीब 250 लोगों की आबादी वाले बेटमा के उत्तरसी गांव के लोगों में फिलहाल इस बीमारी को लेकर दहशत फैली हुई है.


Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज