Dengue Cases in Indore: इंदौर में डेंगू के मोर्चे से राहत भरी खबर आई है. जिला मलेरिया कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले तीन हफ्तों में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के बीच मामलों में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.  जिले में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के बीच डेंगू का मामला 1 और 19 नवंबर के दौरान रिकॉर्ड 33 फीसद से गिरकर 11 दिसंबर 25 फीसद हो गया.


जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने कहा, "जब मौसम और तापमान में बदलाव आता है तो बच्चे बीमारियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है. इसलिए ऐसे मौसम में बच्चे कई बीमारियों से संक्रमित होते हैं." टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सिंतबर में डेंगू के 384 मामले दर्ज किए गए थे जो अक्तूबर में कम होकर 357 हो गया. नवंबर में डेंगू के मामले और गिरकर 333 पर पहुंच गए.


जिले में अब तक डेंगू के 1186 मामले सामने आ चुके हैं क्योंकि रविवार समेत पिछले दो दिनों से कोई नया मामला उजागर नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 1186 मामलों में कुल 732 पुरुष मरीज हैं जबकि 454 महिला मरीज. महिलाओं की तुलना में डेंगू से पुरुषों के ज्यादा संक्रमित होने की वजह क्या है. पटेल बताते हैं, "डेंगू संक्रमण के मामलों में सामान्य ट्रेंड होता है कि पुरुष महिलाओं के मुकाबले डेंगू से ज्यादा पीड़ित होते हैं." उनका मानना है कि इसके पीछे कई फैक्टर काम करते हैं, मिसाल के तौर पर पुरुषों के कपड़े पहनने का पैटर्न और बाहर का संपर्क.  


Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, फायरिंग में 14 जवान ज़ख्मी, 3 की हालत नाज़ुक


ABP News C-Voter Survey: विजय रथ यात्रा से अखिलेश यादव का ग्रााफ रोज चढ़ रहा है ? जानिए क्या है जनता का रिएक्शन