World Tobacco Day 2023: दुनिया में हर छठवें मिनट में एक शख्स की मौत का कारण तंबाकू बन रहा है. वहीं, दुनिया का हर 10वां शख्स जो तंबाकू चबा रहा है, वह कैंसर ग्रस्त हो रहा है. ये आंकड़े आपको डराने के लिए नहीं बताए गए हैं बल्कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) पर जागरूक करने के मकसद से साझा किए गए हैं.


आमलोगों को तंबाकू के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने का प्रयास इंडियन डेंटल एसोसिएशन कर रहा है. यहां ये बताना भी जरूरी है कि भारत देश में सबसे अधिक मौत दुर्घटनाओं में होती है और इसके बाद यदि किसी का नंबर आता है तो वह है तंबाकू खाने से होने वाले कैंसर से मौत का. 


पुरुषों में नपुंसकता का कारण है तंबाकू
सरकारी तंत्र जहां अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है वहीं सामाजिक संगठन और एनजीओ जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन करते आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 1987 से 31 मई के दिन तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है. इंदौर के शासकीय डेंटल महाविद्यालय के प्रिंसिपल देशराज जैन ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है, ओरल कैंसर मौत का प्रमुख कारण बनता है. ओरल कैंसर विशेषज्ञ ने कहा कि महिलाओं में तंबाकू का बढ़ता सेवन चिंता का विषय बनता जा रहा है. इतना ही नहीं पुरुषों में नपुंसकता के लिए भी तंबाकू ही जिम्मेदार है. ह्रदय रोग, स्ट्रोक और डायबिटीज भी तंबाकू के सेवन से बढ़ती जा रही है.


इंदौर में निकाली जाएगी जागरूकता रैली
देशराज जैन ने बताया कि स्मोकिंग को लेकर आंकड़ों में जरूर कमी आई है लेकिन तंबाकू चबाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. गुटका और पान मसाला का सेवन भी फैशन बनता जा रहा है. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंदौर में भी कई आयोजन होंगे, शासकीय डेंटल कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली निकालने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Udaipur: उदयपुर में सड़क पर ई-रिक्शा चलाती दिखें महिलाएं तो न हों हैरान! कलेक्टर की पहल से होगा बड़ा बदलाव