Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक सिंह ने गुरुवार (8 अगस्त) को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों फ्लाईओवर के प्रोग्रेस का जायजा लिया. इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय अधिकारी आरपी अहिरवार मौजूद रहे.


फ्लाईओवर के काम को लेकरअहिरवार ने बताया कि खजराना और भंवरकुआं फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है. खजराना फ्लाईओवर का एक हिस्सा यातायात के लिए तैयार है, लेकिन इसका क्यूरिंग और बिजली का काम अभी बाकी है.उन्होंने कहा कि खजराना और भंवरकुआं फ्लाईओवर का काम 80 से 85 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है.


वहीं अध्यक्ष ने फ्लाईओवर के निचले हिस्से के सुंदरीकरण के संबंध में योजना बनाने के निर्देश भी दिए. दीपक सिंह ने कहा कि भंवरकुआं चौराहे पर शहर से पढ़ने आए स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने से यहां फ्लाईओवर के निचले हिस्से में स्टूडेंट्स के लिए अनुकूल व्यवस्था की जानी चाहिए. इसमें बीआरटीएस तक रास्ता और अन्य मनोरंजक व्यवस्था प्रमुख है.


ये अधिकारी रहे मौजूद
खजराना फ्लाईओवर के निचले हिस्से में अष्टविनायक गणपति जी से संबंधित स्कल्पचर को करने की संभावना पर विचार करने के निर्देश भी दिए गए. निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री मुंद्रा, कार्यपालन यंत्री केडी भल्ला, प्राधिकरण के आर्किटेक्ट प्रवीण चौरसिया, जितेंद्र कोचर सहित वरिष्ठ अधिकारी, निर्माण एजेंसी के इंजीनियर और पीएमसी कंपनी के वरिष्ठ इंजीनियर मौजूद रहे.


सुरक्षा मानकों के पालन का निर्देश
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने  लवकुश चौराहे पर मल्टीलेयर फ्लाईओवर (लेवल 2) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने पर जोर दिया. अहिरवार ने कहा कि यह मल्टीलेयर फ्लाईओवर प्रस्तावित सिंहस्थ के पहले विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.


उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सभी पर्यावरणीय मानकों का पालन करने और यातायात को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने के निर्देश दिए. अहिरवार ने विश्वास जताया कि यह फ्लाईओवर जल्द ही शहरवासियों के लिए यातायात की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ सौगात होगी. उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए अधिकारियों निर्देशित किया.



यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर महाकालेश्वर और नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन लिए रास्ते तय, श्रद्धालु यहां देखें रूट