Devi Ahilya University News: इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में अब तक 15 से 20 हजार छात्रों को परीक्षा का रिजल्ट नहीं मिला है. एटीकेटी ऑफ सप्लीमेंट्री के छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट नहीं मिलने पर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण की बात कही.


20 हजार छात्र रिजल्ट से वंचित हैं


दरअसल दूसरे और तीसरे साल के छात्र जिनकी परीक्षाएं बीते दिनों हुई थी. परीक्षा में शामिल हुए एटीके टी सप्लीमेंट्री के छात्रों के परीक्षा का रिजल्ट तकरीबन 2 महीने बीत जाने के बाद भी यूनिवर्सिटी नहीं निकाल पाया है. तकरीबन 20 हजार ऐसे छात्र जो अपने परीक्षा के रिजल्ट से वंचित हैं उन्हें लेकर परीक्षा विभाग के मुख्य अधिकारी डॉक्टर तिवारी ने हुई परीक्ष के तरीके और उसके बाद एटीकेटी और सप्लीमेंट्री कि जद में आए छात्रों को सिस्टम के बारे में समझाते हए दिलासा दिलाया. 


इन कारणों से हुई देरी


वहीं देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशेष तिवारी के अनुसार थर्ड ईयर के छात्रों के परीक्षा का रिजल्ट आगामी 10 दिनों में दी जाएगी. बाकी बचे छात्रों का रिजल्ट तकरीबन 1 माह के भीतर दिया जाएगा. वहीं डॉ अशेष तिवारी के अनुसार नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगने के कारण इस काम में देरी हुई है. 


बीसीए बीए और बीकॉम के छात्र इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं. वहीं तकरीबन 20 हजार छात्र ऐसे हैं जिन्हें आगामी दिनों में परीक्षा के रिजल्ट हासिल होंगे. इसमें ऐसे छात्र जिन्हें परीक्षा परिणाम  के बाद आगे की पढ़ाई करनी है और कई छात्रों को नौकरी के चलते रिजल्ट की आवश्यकता है. देखना होगा कि दिए गए समय अनुसार क्या छात्रों को परीक्षा कि रिजल्ट हाथ में मिलता है या फिर कोई और कारण या वजह बताकर छात्रों का रिजल्ट लेट किया जाएगा.


Gwalior News: कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा रेप के आरोप में गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला


Jabalpur News: मां देवी से क्षमा मांगकर चोर ने चुराई मंदिर की दान पेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो