Indore News: इंदौर में B.Ed छात्रों ने किया अनूठा प्रदर्शन, CM की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर की प्रार्थना
Indore DAVV Protest: छात्रों ने डीएवीवी के गेट पर यूनिवर्सिटी कुलपति खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सभी छात्रों की एक ही मांग है कि स्पेशल एटीकेटी की एग्जाम कराई जाए.
Indore BEd Student Protest: इंदौर के देवी अहिल्या विश्व विद्यालय (DAVV) में एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां b.ed के छात्रों ने विद्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान () Shivraj Singh Chouhanकी एक बड़ी तस्वीर रखी और डीएवीवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री से प्रार्थना करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल सोमवार को B.Ed के विद्यार्थी इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्पेशल एटीकेटी की मांग को लेकर पहुंचे. यहां छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी तस्वीर रखकर उनसे प्रार्थना की. इस दौरान छात्रों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और यूनिवर्सिटी कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
स्पेशल एटीकेटी की मांग कर रहे छात्र
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नितेश सावने का कहना है कि कई बार कुलपति से चर्चा करने के बाद उन्होंने हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया. इस वजह से नाराज छात्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो के सामने प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सैकड़ों छात्र भोपाल जाकर उनसे मिलने में तो सक्षम नहीं हैं, इसलिए मुख्यमंत्री की तस्वीर के सामने प्रार्थना कर उन तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं. सबकी एक ही मांग है कि स्पेशल एटीकेटी की एग्जाम कराई जाए. ताकि 11 साल बाद वर्ग 3 की वैकेंसी निकली है और उसमें फोर्थ सेमेस्टर उतीर्ण होना जरूरी है, इसलिए स्पेशल एटीकेटी की मांग की जा रही है.
कुलपति पर लगा आरोप
एनएसयूआई के जावेद खान ने बताया कि मध्य प्रदेश में रोजगार नहीं है. वहीं दूसरी ओर सरकारी भर्ती में युवा का चयन होता है, तो उस युवा को डीएवीवी और सरकार की तरफ से छलावा मिलने से नौकरी दूर हो जाता है. जब छात्र बीएड में एटीकेटी के चलते वर्ग तीन क्वालीफाई भी हो जाते हैं, तो कुलपति क्या आंख बंद कर बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर इनकी स्पेशल एटीकेटी करा लें, तो इनके वर्षों की मेहनत का फल इन्हें मिल जाएगा, लेकिन कुलपति छात्रों की बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा पाये. इसी वजह से डीएवीवी के गेट पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर रखकर बेरोजगार युवाओं द्वारा स्पेशल एटीकेटी के लिए प्रार्थना कर अपनी बात सीएम तक पहुंचाने के लिए यह अनूठा प्रदर्शन किया गया है.