Indore DAVV News: इंदौर स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नए सत्र से एविएशन और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी का कोर्स शुरू किया गया है. इससे स्टूडेंट्स को व्यापकर स्तर पर करियर की तलाश में नए अवसर खुले हैं. इन कोर्सेज की शुरू होने से एविएशन और टूरिज्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.


यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने बताया कि डीएवीवी की योजना एवं मूल्यांकन परिषद ने 23 जुलाई को एसएटीएचएम के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा कि विभाग एविएशन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में जॉब के लिए युवाओं को तैयार करेगा.


नए कोर्स पर यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?
रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने बताया कि इसी शैक्षणिक सत्र से ये पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए विभाग में छात्र उपरोक्त क्षेत्रों में अपने करियर को आकार दे सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. यहां विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा और स्टूडेंट्स अपने स्किल्स को डेवलप कर सकेंगे.


योजना एवं मूल्यांकन परिषद से मिली मंजूरी
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) ने आठ साल के अंतराल के बाद एक नया शिक्षण विभाग खोला है. जिसका नाम स्कूल ऑफ एविएशन, टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट (एसएटीएचएम) है. यह विभाग उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) के निर्देश पर गठित किया गया है. 


इसके तहत अभ्यर्थियों को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने बताया कि डीएवीवी की योजना एवं मूल्यांकन परिषद ने 23 जुलाई को एसएटीएचएम के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कोर्सेज को इसी सत्र से शुरू किया जाएगा. 


डीएवीवी में शुरू किए जाएंगे ये कोर्स
एसएटीएचएम विभाग नए सत्र से कई पाठ्यक्रमों को संचालित करेगा. जिनमें बीबीए (एविएशन मैनेजमेंट), बीएससी (एविएशन मैनेजमेंट), बीबीए (होटल मैनेजमेंट), शॉर्ट टर्म सेवन एविएशन सेक्टर स्किल काउंसिल सर्टिफिकेट प्रोग्राम कोर्स शामिल है.


इसको अलावा क्रिस्प कार्यक्रम जैसे बीकॉम (लॉजिस्टिक्स), बीकॉम (रिटेल ऑपरेशन), एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में डिप्लोमा, एमबीए (टूरिज्म) 5 वर्ष, एमबीए (पर्यटन) 2 वर्ष और नागरिक उद्देश्यों के लिए ड्रोन उड़ाने में डीजीसीए के जरिये अनुमोदित सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शामिल है.


यह नया विभाग विद्यार्थियों को एविएशन और टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा, इससे स्टूडेंट्स को उद्योग की मांगों के अनुसार तैयार करने में मिलेगी.


ये भी पढ़ें: भोपाल में सनसनीखेज वारदात, शराब कंपनी के मैनेजर से कट्टे की नोंक पर 12 लाख की लूट