Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) में मंगलवार की शुरुआत हंगामे और नारेबाजी से हुई. एलएलबी (LLB) की परीक्षा में पुराने सिलेबस के प्रश्न पूछे जाने से छात्रों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने परीक्षा विभाग की गलती का विरोध प्रदर्शन कर जताया. एलएलबी के छात्रों ने आरएनटी मार्ग परिसर पहुंचकर नारेबाजी की. एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों के साथ मिलकर हंगामा किया. हंगामे की खबर पाकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर रेणु जैन, रजिस्ट्रार अनिल शर्मा, परीक्षा विभाग की प्रमुख डॉक्टर एसएस ठाकुर, डॉक्टर रचना ठाकुर छात्रों से मिलने पहुंचे.


आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न से छात्रों का भड़का गुस्सा


मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए हैं. साल 2022 में एलएलबी ऑनर्स का सिलेबस बदल दिया गया है. परीक्षा में नए सिलेबस का प्रश्न होने की जगह पर पुराने सिलेबस के प्रश्न आए. छात्र आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न से भ्रम में पड़ गए. 130 से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.




MP: गंगाजल की 'शपथ', BSP की विधायक ने जनता की 'अदालत' में किया ऑन द स्पॉट इंसाफ


कुलपति ने छात्र हित में फैसला लेने का दिया भरोसा


बताया जा रहा है कि डीएवीवी की तरफ से पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था लेकिन लॉ कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को जानकारी नहीं दी. गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराने के लिए प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा में नहीं बैठ सकनेवाले छात्रों के साथ इंसाफ और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. विश्वद्यालय में हुए प्रदर्शन और हंगामे पर कुलपति रेनू जैन ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर छात्र हित में फैसला लिया जाएगा. उन्होंने परीक्षा से संबंधित एक कमेटी बनाकर मामले की बारीकी से पड़ताल कराने की बात कही.